ETV Bharat / state

Accident in Jhalawar: कंटेनर ने पहले बाइक फिर कार में मारी टक्कर, 5 की मौत

झालावाड़ जिले के असनावर थाने के आकोदिया गांव के पास शनिवार को हुए सड़क हादसे में 5 लोगों (Five died in road accident in Jhalawar) की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं. हादसे को लेकर सीएम गहलोत ने भी दुख व्यक्त किया है.

Five died in road accident in Jhalawar
हादसे में पांच की मौत
author img

By

Published : Jun 11, 2022, 7:40 PM IST

Updated : Jun 11, 2022, 8:58 PM IST

झालावाड़. जिले के असनावर थाने के आकोदिया गांव के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ है. हादसे में 5 लोगों की मौत (Five died in road accident in Jhalawar) हो गई है. जबकि 2 लोग गंभीर घायल हुए हैं. घायलों का इलाज झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में जारी है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कंटेनर ने पहले तीन बाइक सवार को टक्कर मारी. इसके बाद कार को भी चपेट में लिया. इस दौरान 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि तीन अन्य लोगों की मौत झालावाड़ में इलाज के दौरान हुई है. हादसे की सूचना पर थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे. घायलों को झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में 108 एंबुलेंस की सहायता से भिजवाया. अब सभी मृतकों की पहचान की जा रही है. साथ ही कंटेनर के ड्राइवर की तलाश की जा रही है ताकि पता चले कि कंटेनर कहां से आ रहा था और कहां जा रहा था. इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Five died in road accident in Jhalawar
हादसे के बाद अनियंत्रि कंटेनर

पढ़ें. Accident In Banswara: सेनावासा के पास ट्रक और डंपर की भिड़ंत, 3 की मौत

सीएम गहलोत ने ट्वीट कर जताया दुखः झालावाड़ में हुए सड़क हादसे को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि झालावाड़ में असनावर क्षेत्र में एनएच 52 पर हुए सड़क हादसे में 5 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें. दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है.

Five died in road accident in Jhalawar
हादसे को लेकर किया ट्वीट

असनावर थाना के एएसआई बालचन्द ने बताया कि थाना क्षेत्र के आकोदिया गांव में एक कंटेनर ने पहले एक कार को टक्कर मारी और उसके बाद एक बाइक को भी अपने चपेट में ले लिया. घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 5 अन्य लोगों को झालावाड़ के जिला एसआरजी अस्पताल के लिए रेफर किया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान तीन और लोगों ने दम तोड़ दिया. दो घायलों का इलाज चल रहा है. मृतकों और घायल की शिनाख्त नहीं हो पाई है. कंटेनर कहां से आ रहा था और कहां जा रहा था इसका पता लगाने का प्रयास चल रहा है.

झालावाड़. जिले के असनावर थाने के आकोदिया गांव के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ है. हादसे में 5 लोगों की मौत (Five died in road accident in Jhalawar) हो गई है. जबकि 2 लोग गंभीर घायल हुए हैं. घायलों का इलाज झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में जारी है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कंटेनर ने पहले तीन बाइक सवार को टक्कर मारी. इसके बाद कार को भी चपेट में लिया. इस दौरान 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि तीन अन्य लोगों की मौत झालावाड़ में इलाज के दौरान हुई है. हादसे की सूचना पर थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे. घायलों को झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में 108 एंबुलेंस की सहायता से भिजवाया. अब सभी मृतकों की पहचान की जा रही है. साथ ही कंटेनर के ड्राइवर की तलाश की जा रही है ताकि पता चले कि कंटेनर कहां से आ रहा था और कहां जा रहा था. इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Five died in road accident in Jhalawar
हादसे के बाद अनियंत्रि कंटेनर

पढ़ें. Accident In Banswara: सेनावासा के पास ट्रक और डंपर की भिड़ंत, 3 की मौत

सीएम गहलोत ने ट्वीट कर जताया दुखः झालावाड़ में हुए सड़क हादसे को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि झालावाड़ में असनावर क्षेत्र में एनएच 52 पर हुए सड़क हादसे में 5 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें. दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है.

Five died in road accident in Jhalawar
हादसे को लेकर किया ट्वीट

असनावर थाना के एएसआई बालचन्द ने बताया कि थाना क्षेत्र के आकोदिया गांव में एक कंटेनर ने पहले एक कार को टक्कर मारी और उसके बाद एक बाइक को भी अपने चपेट में ले लिया. घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 5 अन्य लोगों को झालावाड़ के जिला एसआरजी अस्पताल के लिए रेफर किया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान तीन और लोगों ने दम तोड़ दिया. दो घायलों का इलाज चल रहा है. मृतकों और घायल की शिनाख्त नहीं हो पाई है. कंटेनर कहां से आ रहा था और कहां जा रहा था इसका पता लगाने का प्रयास चल रहा है.

Last Updated : Jun 11, 2022, 8:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.