झालावाड़. जिले के गंगधार थाना क्षेत्र के भाटखेड़ी गांव में अज्ञात लोगों द्वारा खेत में पड़े दो ट्रैक्टर, थ्रेसर, विद्युत उपकरण और 80 से 90 ट्रॉली भूसे में आग लगा दी, जिसमें 2 ट्रैक्टर भूसा जलकर खाक हो गया. इसी दौरान 3 भेड़ों को भी मौत के घाट उतार दिया गया. सूचना मिलते ही गंगधार पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.
गंगधार डीएसपी ब्रजमोहन मीणा भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया और घटना को लेकर उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया. डीएसपी ब्रजमोहन मीणा ने बताया कि सूचना मिली की भाटखेड़ी गांव निवासी नारायण सिंह के खेत पर अज्ञात लोगों द्वारा दो ट्रैक्टरों, 1 थ्रेसर, लगभग 80 ट्रॉली भूसे में आग लगा दी गई है. इससे साथ ही खेत पर मौजूद 3 भेड़ों की भी धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी गई है. सूचना मिलते ही गंगधार पुलिस उपाधीक्षक, SHO संजय मीणा मौके पर पहुंचे और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंः किसान आंदोलन के बीच नए साल का आगाज, राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर योगेंद्र यादव से Exclusive बातचीत
फरियादी का कहना है कि मेरे खेत पर अज्ञात लोगों ने आकर इस वारदात को अंजाम दिया, जिसकी जांच कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए, ताकि मेरी जान की भी सुरक्षा हो सके.