ETV Bharat / state

अकलेरा में फर्जी वोटिंग, महिलाओं का गुस्सा फूटा

झालावाड़ जिले के पंचायत समिति अकलेरा के सरखण्डिया ग्राम पंचायत के हरिपुरा गांव में फर्जी वोटिंग से मतदाता भड़क उठे. महिला मतदाताओं ने विरोध भी जताया.

फर्जी मतदान अकलेरा पंचायत समिति,fake voting in jhalawar, अकलेरा झालावाड़ की खबर,jhalawar news,ग्राम पंचायत सरखण्डिया,gram panchayat sarkhandia
अकलेरा में फर्जी मतदान
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 8:20 AM IST

अकलेरा (झालावाड़).जिले के भूली बाई हरीपुरा वार्ड नंबर 6 के पंचायत समिति के ग्राम पंचायत सरखण्डिया में महिला मतदाताओं का गुस्सा तब फूटा, जब उनकी जगह कोई और मतदान करके चला गया.

अकलेरा में फर्जी मतदान

बता दें, कि अकलेरा में दो महिलाएं मतदान करने के लिए आयीं थीं, लेकिन उन्हें मतदान नहीं करने दिया गया, क्योंकि उनकी जगह पर कोई दूसरी महिलाओं ने वोट कर दिया था .इसको लेकर महिलाओं में काफी रोष भरा हुआ था, जिसे शांत कराना मुश्किल हो गया था.

पढ़ें: झालावाड़ : पहले चरण के मतदान में सर्दी पर भारी पड़ा मतदाताओं का उत्साह, पोलिंग बूथ के बाहर दिखी लम्बी कतारें

पोलिंग बूथ प्रभारी ने बताया, कि इस समस्या का जल्द ही समाधान किया जाएगा.वहीं बहुत ही धीमी गति से हो रहे मतदान को लेकर भी लोगों में नाराजगी दिखी.

वहीं मतदान अधिकारी की ओर से मतदाताओं को बताया गया, कि उनका मतदान तो हो चुका है. ऐसे में कुछ मतदाता वापस लौट गए, जबकि कुछ व्यक्ति अपने मतदान के लिए अड़े रहे. वहीं बाद में ऐसे लोगों को टेंडर वोट डलवाकर शांत कराया गया.

अकलेरा (झालावाड़).जिले के भूली बाई हरीपुरा वार्ड नंबर 6 के पंचायत समिति के ग्राम पंचायत सरखण्डिया में महिला मतदाताओं का गुस्सा तब फूटा, जब उनकी जगह कोई और मतदान करके चला गया.

अकलेरा में फर्जी मतदान

बता दें, कि अकलेरा में दो महिलाएं मतदान करने के लिए आयीं थीं, लेकिन उन्हें मतदान नहीं करने दिया गया, क्योंकि उनकी जगह पर कोई दूसरी महिलाओं ने वोट कर दिया था .इसको लेकर महिलाओं में काफी रोष भरा हुआ था, जिसे शांत कराना मुश्किल हो गया था.

पढ़ें: झालावाड़ : पहले चरण के मतदान में सर्दी पर भारी पड़ा मतदाताओं का उत्साह, पोलिंग बूथ के बाहर दिखी लम्बी कतारें

पोलिंग बूथ प्रभारी ने बताया, कि इस समस्या का जल्द ही समाधान किया जाएगा.वहीं बहुत ही धीमी गति से हो रहे मतदान को लेकर भी लोगों में नाराजगी दिखी.

वहीं मतदान अधिकारी की ओर से मतदाताओं को बताया गया, कि उनका मतदान तो हो चुका है. ऐसे में कुछ मतदाता वापस लौट गए, जबकि कुछ व्यक्ति अपने मतदान के लिए अड़े रहे. वहीं बाद में ऐसे लोगों को टेंडर वोट डलवाकर शांत कराया गया.

Intro:Body:अकलेरा झालावाड़ हेमराज शर्मा


झालावाड़ जिले के पंचायत समिति अकलेरा के सरखण्डिया ग्राम पंचायत के हरिपुरा गांव में फर्जी वोटिंग हुई है। मतदाता कालीबाई हरीपुरा वार्ड नंबर 6

भूली बाई हरीपुरा वार्ड नंबर 6

अकलेरा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत सरखण्डिया के महिला मतदाताओं में मतदान नहीं करने को लेकर काफी रोष व्याप्त रहा बताया गया कि इन दोनों महिलाओं का मतदान पहले ही कोई दूसरी महिलाएं देकर चली गई जिसको लेकर पोलिंग बूथ प्रभारी ने बताया किस का समाधान किया जाएगा वही धीमी गति से मतदान चलने के कारण लोगों में काफी गुस्सा व्याप्त रहा।
मतदान अधिकारी की ओर से सही मतदाताओं को बताया गया कि उनका मतदान तो हो चुका है। ऐसे में कुछ मतदाता तो वापस लौट गए, जबकि कुछ व्यक्ति अपना मतदान के लिए अड़े रहे। बाद में ऐसे लोगों को टेंडर वोट डलवाकर संतुष्ट किया गया।।।Conclusion:अकलेरा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत सरखण्डिया के हरिपुरा गांव की 2 महिलाओं का मतदान नहीं होने के कारण महिलाओं में रोष व्याप्त महिला मतदाता वार्ड नंबर 6 कालीबाई हरिपुरा भूली बाई वार्ड नंबर 6 हरिपुरा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.