ETV Bharat / state

हरा-भरा राजस्थान : झालावाड़ में पौधे लगाकर भूला विभाग, आज पौधे नहीं सिर्फ गड्ढे हैं मौजूद - etv bharat reality check

झालावाड़ जिले में बीते 5 वर्षों में 5437 हेक्टेयर भूमि में 20 लाख पौधे लगाए गए हैं. ऐसे में ईटीवी भारत की ग्रीन भारत मुहिम में हमने पौधों की वास्तविक स्थिति जानने का प्रयास किया तो कुछ चौंकाने वाले नतिजे सामने आये.

ईटीवी भारत की ग्रीन भारत मुहिम
author img

By

Published : Jun 29, 2019, 2:28 PM IST

Updated : Jul 1, 2019, 3:14 PM IST

झालावाड़. प्रदेश में मानसून के आगमन के साथ ही पौधारोपण के कार्यक्रम भी बढ़ जाते हैं. चूंकि बारिश में पौधों के पनपने की संभावनाएं ज्यादा होती है इसलिए विभाग में लोगों द्वारा भी पौधे लगाने को ज्यादा महत्व दिया जाता है. सवाल उठता हैं कि क्या विभाग उन पौधों का उचित रखरखाव और देखभाल करता है? इसकी पड़ताल ईटीवी भारत की टीम ने अपनी ग्रीन भारत की मुहिम के जरिये की तो चौकाने वाले परिणाम सामने आये. जिले में पिछले 5 सालों में जहां पर पौधे लगाए गए थे वहां पर आज सिर्फ गड्ढे ही मौजूद हैं.

बात झालावाड़ जिले की करें तो वन विभाग ने बीते 5 वर्षों में 5437 भूमि में 19 लाख 54 हजार 52 पौधे लगाए हैं. विभाग ने यह पौधे जिले में अपनी अलग-अलग रेंजो में लगाए है, लेकिन उन पौधों की मौजूदा स्थिति की बात करें तो जितने अच्छे ये आंकड़े है पौधों की दशा उतनी ही बुरी है.

हमारी टीम झालावाड़ के डूंगरी क्षेत्र और रेलवे लाइन की दोनों तरफ पर जाकर देखा जहां पर वन विभाग ने 2014-15 और 2015-16 में तकरीबन 30 हजार पौधे लगाए थे लेकिन उन पौधों की जगह खाली गड्ढे ही नजर आए. विभाग ने पौधे तो लगा दिए लेकिन उचित सुरक्षा व्यवस्था और देखरेख के अभाव में यह पौधे खत्म हो गए. विभाग की लापरवाही का अंदाजा तो इसी बात से लगाया जा सकता है कि पौधों के आसपास अनेक जानवर घूमते रहते है जो पौधों को खा जाते हैं.

झालावाड़ में पौधे लगाकर भूला विभाग

जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता हैं कि जहां पौधारोपण किया गया था वो जगह बिल्कुल सुख गया हैं और वहां गड्ढा बन गया हैं. इसके अलावा जो पौधे लगाये गये थे वो बिना किसी जाली या सुरक्षा घरे के लगाये गये थे, जिसके चलते इलाके में खुले रुप से घुमने वाले जानवर पौधों को खत्म कर देते हैं. साफ तौर पर विभाग कि लापरवाही का नतीजा हैं कि ये पौधे लग तो गये मगर बड़े नहीं हो पाये. जाहिर हैं कि उचित रख-रखाव व देखभाल के अभाव में अधिकतर पौधे नष्ट हो गये जहां अब सिर्फ सुखे गड्ढे रह गये हैं.

झालावाड़. प्रदेश में मानसून के आगमन के साथ ही पौधारोपण के कार्यक्रम भी बढ़ जाते हैं. चूंकि बारिश में पौधों के पनपने की संभावनाएं ज्यादा होती है इसलिए विभाग में लोगों द्वारा भी पौधे लगाने को ज्यादा महत्व दिया जाता है. सवाल उठता हैं कि क्या विभाग उन पौधों का उचित रखरखाव और देखभाल करता है? इसकी पड़ताल ईटीवी भारत की टीम ने अपनी ग्रीन भारत की मुहिम के जरिये की तो चौकाने वाले परिणाम सामने आये. जिले में पिछले 5 सालों में जहां पर पौधे लगाए गए थे वहां पर आज सिर्फ गड्ढे ही मौजूद हैं.

बात झालावाड़ जिले की करें तो वन विभाग ने बीते 5 वर्षों में 5437 भूमि में 19 लाख 54 हजार 52 पौधे लगाए हैं. विभाग ने यह पौधे जिले में अपनी अलग-अलग रेंजो में लगाए है, लेकिन उन पौधों की मौजूदा स्थिति की बात करें तो जितने अच्छे ये आंकड़े है पौधों की दशा उतनी ही बुरी है.

हमारी टीम झालावाड़ के डूंगरी क्षेत्र और रेलवे लाइन की दोनों तरफ पर जाकर देखा जहां पर वन विभाग ने 2014-15 और 2015-16 में तकरीबन 30 हजार पौधे लगाए थे लेकिन उन पौधों की जगह खाली गड्ढे ही नजर आए. विभाग ने पौधे तो लगा दिए लेकिन उचित सुरक्षा व्यवस्था और देखरेख के अभाव में यह पौधे खत्म हो गए. विभाग की लापरवाही का अंदाजा तो इसी बात से लगाया जा सकता है कि पौधों के आसपास अनेक जानवर घूमते रहते है जो पौधों को खा जाते हैं.

झालावाड़ में पौधे लगाकर भूला विभाग

जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता हैं कि जहां पौधारोपण किया गया था वो जगह बिल्कुल सुख गया हैं और वहां गड्ढा बन गया हैं. इसके अलावा जो पौधे लगाये गये थे वो बिना किसी जाली या सुरक्षा घरे के लगाये गये थे, जिसके चलते इलाके में खुले रुप से घुमने वाले जानवर पौधों को खत्म कर देते हैं. साफ तौर पर विभाग कि लापरवाही का नतीजा हैं कि ये पौधे लग तो गये मगर बड़े नहीं हो पाये. जाहिर हैं कि उचित रख-रखाव व देखभाल के अभाव में अधिकतर पौधे नष्ट हो गये जहां अब सिर्फ सुखे गड्ढे रह गये हैं.

Intro:झालावाड़ जिले में बीते 5 वर्षों में 5437 हेक्टेयर भूमि में 20 लाख पौधे लगाए गए हैं. ऐसे में ईटीवी भारत की ग्रीन भारत मुहिम में हमने पौधों की वास्तविक स्थिति जानने का प्रयास किया तो पौधे जहां पर पौधे लगाए गए थे वहां पर आज सिर्फ गड्ढे ही मौजूद हैं. उचित रख-रखाव व देखभाल के अभाव में अधिकतर पौधे नष्ट हो गए हैं.


Body:मानसून के आगमन के साथ ही पौधारोपण के कार्यक्रम भी बढ़ जाते हैं. चूंकि बारिश में पौधों के पनपने की संभावनाएं ज्यादा होती है इसलिए विभाग में लोगों द्वारा भी पौधे लगाने को ज्यादा महत्व दिया जाता है लेकिन क्या विभाग उन पौधों का उचित रखरखाव वह देखभाल करता है? इसकी पड़ताल ईटीवी भारत की टीम ने अपनी ग्रीन भारत की मुहिम में की.




Conclusion:बात अगर झालावाड़ जिले की करें तो वन विभाग ने बीते 5 वर्षों में 5437 भूमि में 19 लाख 54 हजार 52 पौधे लगाए हैं. विभाग ने यह पौधे जिले में अपनी अलग-अलग रेंजो में लगाए है लेकिन उन पौधों की मौजूदा स्थिति की बात करें तो जितने अच्छे ये आंकड़े है पौधों की दशा उतनी ही बुरी है. हमने झालावाड़ के डूंगरी क्षेत्र व रेलवे लाइन की दोनों साइडों पर जाकर देखा जहाँ पर वन विभाग ने 2014-15 व 2015-16 में तकरीबन 30 हजार पौधे लगाए थे लेकिन उन पौधों की जगह खाली गड्डे ही नजर आए. विभाग ने पौधे तो लगा दिए लेकिन उचित सुरक्षा व्यवस्था व देखरेख के अभाव में यह पौधे खत्म हो गए. विभाग की लापरवाही का अंदाजा तो इसी बात से लगाया जा सकता है कि पौधों के आसपास अनेक जानवर घूमते रहते है जो पौधों को खा जाते हैं.
Last Updated : Jul 1, 2019, 3:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.