झालावाड़. नगर परिषद के कर्मचारियों ने रविवार को फायर ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन किया. यह विरोध प्रदर्शन कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने की वजह से किया गया था. इस दौरान उन्होंने वेतन नहीं मिलने पर सोमवार से हड़ताल पर जाने की भी चेतावनी दे दी है. इस दौरान कर्मचारियों ने नगर परिषद आयुक्त दयावंती सैनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
कर्मचारियों का कहना है कि नगर परिषद आयुक्त की ओर से कई महीनों से नगरपरिषद के कमर्चारियों को वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. इस संबंध में जब भी हम उनसे बात करने की कोशिश करते हैं तो उनकी तरफ से कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया जाता है. इसके साथ ही सस्पेंड करने की बात कही जाती है. जिससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त हो गया है. ऐसे में नगरपरिषद के कर्मचारियों ने सोमवार से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.
पढ़ेंः झालावाड़ में दो अलग-अलग हादसों में दो महिलाओं की मौत, 1 घायल
कर्मचारियों का कहना है कि सफाई शाखा के कर्मियों को और फायर शाखा के कर्मियों को 2 महीने, केयर टेकर को 5 महीने, गार्डों को 5 महीने और ड्राइवरों को 3 महीने से वेतन नहीं दिया गया है. जबकि ठेकेदारों को वेतन का भुगतान किया जा रहा है. ऐसे में विरोध प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि अगर हमारे वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है तो सोमवार से सभी कर्मचारी हड़ताल पर जाएंगे. इस दौरान कर्मचारियों ने नगर परिषद आयुक्त दयावंती सैनी पर भ्रष्टाचार करने के आरोप भी लगाए.