ETV Bharat / state

सिटी स्कैन कराने पहुंची थी महिला, फर्जी बेटी बनकर कान और सिर के खोले आभूषण, और हो गई फरार - JEWELLERY

झालावाड़ के एक अस्पताल में सिटी स्कैन कराने आई एक महिला के जेवरात दूसरी महिला बड़ी ही चालाकी से चोरी कर ले गई. चौकाने वाली बात ये सामने आई है कि इस पूरी घटना का वहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को भनक तक नहीं लगी. जब सिटी स्कैन कराने आई महिला के परिजन वहां पहुंचे तो अस्पताल प्रशासन को और परिजनों को घटना का पता चला.

फर्जी बेटी बनकर महिला ने चोरी कर लिए आभूषण
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 12:01 AM IST

झालावाड़. यहां एक चोरी का अजीब वाक्या सामने आया है. एक सिटी स्कैन सेंटर में सिटी स्कैन कराने पहुंची एक महिला के कान और सिर के आभूषण चोरी होने की घटना सामने आई है. जिसमें एक महिला फर्जी बेटी बनकर सिटी स्कैन कराने पहुंची महिला के कान और सिर के आभूषण खोलकर फरार हो गई. इस पूरी घटना के दौरान किसी को भी जरा सी भनक नहीं लगी. लेकिन चोरी की यह पूरी वारदात सिटी स्कैन सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद सेंटर के संचालक ने झालावाड़ की कोतवाली थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया है.

महिला के आभूषण चोरी करती महिला

प्राथमिकी में संचालक ने बताया कि कल कृष्णाबाई नाम की मरीज सिटी स्कैन करवाने सेंटर में आई थी. जिसके साथ अटेंडर भी मौजूद थे. मरीज के सिर का सिटी स्कैन होना था. इसलिए कान और सिर के आभूषण खोलना अनिवार्य था. ऐसे में एक महिला ने अपने आप को मरीज की बेटी बताकर कान और सिर के आभूषण खोल लिए और फरार हो गई.लेकिन कुछ देर बाद जब मरीज के परिजन उनके सामने आए तो इस पूरे घटना का पता चला. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से महिला की तलाश कर रही है.

झालावाड़. यहां एक चोरी का अजीब वाक्या सामने आया है. एक सिटी स्कैन सेंटर में सिटी स्कैन कराने पहुंची एक महिला के कान और सिर के आभूषण चोरी होने की घटना सामने आई है. जिसमें एक महिला फर्जी बेटी बनकर सिटी स्कैन कराने पहुंची महिला के कान और सिर के आभूषण खोलकर फरार हो गई. इस पूरी घटना के दौरान किसी को भी जरा सी भनक नहीं लगी. लेकिन चोरी की यह पूरी वारदात सिटी स्कैन सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद सेंटर के संचालक ने झालावाड़ की कोतवाली थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया है.

महिला के आभूषण चोरी करती महिला

प्राथमिकी में संचालक ने बताया कि कल कृष्णाबाई नाम की मरीज सिटी स्कैन करवाने सेंटर में आई थी. जिसके साथ अटेंडर भी मौजूद थे. मरीज के सिर का सिटी स्कैन होना था. इसलिए कान और सिर के आभूषण खोलना अनिवार्य था. ऐसे में एक महिला ने अपने आप को मरीज की बेटी बताकर कान और सिर के आभूषण खोल लिए और फरार हो गई.लेकिन कुछ देर बाद जब मरीज के परिजन उनके सामने आए तो इस पूरे घटना का पता चला. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से महिला की तलाश कर रही है.

व्हाट्सएप पर वायरल वीडियो होने की वजह से ये  खबर मेल से भेजी जा रही है.



सिटी स्कैन करने के दौरान कान व सर के आभूषण खोलकर फर्जी बेटी बनकर आयी महिला हुई फरार, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

झालावाड़

झालावाड़ में फर्जी बेटी बनकर सीटी स्कैन कराने आयी महिला के कान व सर के आभूषण चोरी करने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक महिला ने सीटी स्कैन कराने महिला के कान व सर के आभूषण खोलकर फरार हो गई और डॉक्टर व परिजन देखते रह गए. चोरी की यह पूरी वारदात सीटी स्कैन सेंटर में में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद सेंटर के संचालक ने झालावाड़ की कोतवाली थाने में चोरी की मामला दर्ज करवाया है

प्राथमिकी में संचालक ने बताया कि कल कृष्णाबाई नाम की मरीज सीटी स्कैन करवाने सेंटर में आई थी जिसके साथ अटेंडर भी मौजूद थे. मरीज के सर का सिटी स्कैन होना था इसलिए कान व सर के आभूषण खोलना अनिवार्य था ऐसे में एक महिला ने अपने आप को मरीज की बेटी बताकर कान व सर के आभूषण खोल लिए और फरार हो गयी.  लेकिन कुछ देर बाद जब मरीज के परिजन उनके सामने आई तो यह पूरा मामला उजागर हुआ.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.