झालावाड़. शहर में आगामी त्योहारों को देखते हुए सीएलजी मीटिंग में पंडालों में दुर्गा प्रतिमा स्थापित नहीं करने का फैसला लिया गया है.
कोरोना संक्रमण को देखते हुए झालावाड़ में इस बार पंडालों में दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना नहीं की जाएगी. इसको लेकर शहर के गढ़ पार्क में बैठक आयोजित की गई. जिसमें हिंदू व मुस्लिम धर्म के गणमान्य प्रतिनिधि मौजूद रहे. जहां आपसी सहमति से यह फैसला लिया गया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव ने बताया कि पूर्व में आयोजित बैठक में 4 फीट की दुर्गा प्रतिमा एवं 4 फीट का मोहर्रम बनाने की सहमति बनी थी. लेकिन झालावाड़ में कोरोना वायरस का संक्रमण तेज गति से फैल रहा है.
पढ़ें- बड़ी खबर : जयपुर में एक ही परिवार के 4 लोगों ने की सामूहिक आत्महत्या, कर्ज से थे परेशान
जिससे जिले में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. ऐसे में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दोनों समाज के लोगों ने शांति समिति की बैठक में विचार विमर्श करते हुए आपसी सहमति से मोहर्रम ना बनाने और दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित ना करने का फैसला लिया है.
इस दौरान शांति समिति की बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर दाताराम, उपखंड अधिकारी मोहम्मद जुनेद, पुलिस उप अधीक्षक गोविंद सिंह बारहठ, शहर कोतवाल बलवीर सिंह के साथ झालावाड़ शहर के दोनों समाजों के प्रमुख एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.