झालावाड़. जिले में एक बेकाबू डंपर ने टपरी के बाहर सो रहे मजदूर परिवार के 5 लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में पांचों की मौत हो गई है. मरने वालों में पति पत्नी और उनके 3 बच्चे शामिल हैं. हादसा देर रात का बताया जा रहा है. घटना के बाद चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया.
पुलिस से प्राप्त जानकारी की अनुसार हादसा झालावाड़ के तीनधार मंडावर रोड पर बडबेला गांव के पास हुआ. जहां घाटोली इलाके का रहने वाला एक परिवार सड़क के किनारे टपरी के बाहर सो रहा था. देर रात्रि करीब पौने बारह बजे एक बेकाबू डंपर इनको रोंधते हुए आगे निकल गया. हादसा इतना भीषण था कि पति पत्नी और उनके 3 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उनसे कुछ दूरी पर सो रहे 2 बच्चे इस हादसे का शिकार होने से बच गए.
पढ़ें:खुले नाले में गिरने से 2 बच्चों की मौत...नगरपरिषद की लापरवाही, इसी नाले में पहले भी डूबे बच्चे
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मरने वाले बच्चों की उम्र 10 से कम बताई जा रही है. मरने वालों में पति-पत्नी सुरेश, सीताबाई और उनके तीन बच्चे निर्मला, कमलेश और पवन की मौत हो गई. जबकि उनसे कुछ ही दूरी पर सो रहे दो अन्य बच्चे सुरक्षित बच गए.
सूचना मिलने के बाद मंडावर थाना पुलिस ने मृतकों के शवो को जिला एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया है. वहीं मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है जिनका पोस्टमार्टम किया जाएगा.