झालावाड़. जिले में शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नशा मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया गया. इस दौरान झालावाड़ जिला कलेक्टर निकया गोहाएन ने नशा मुक्त भारत अभियान के प्रचार रथों को मिनी सचिवालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही उन्होंने नशे के दुष्परिणाम बताने वाले पोस्टरों का भी विमोचन किया. वहीं प्रयास सेवा संस्थान की ओर से नशा नहीं करने के शपथ पत्र भरवाए गए.
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक गौरी शंकर मीणा ने कहा कि नशे से जन और धन दोनों की हानि होती है. नशा स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव तो डालता ही है. साथ ही में परिवारों को आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ता है. ऐसे में लोगों को नशे के दुष्परिणाम बताने के साथ ही नशा छुड़वाने के लिए इस अभियान के माध्यम से जागरूक किया जाएगा.
नशा मुक्त भारत अभियान 31 मार्च तक चलेगा. जिसमे प्रचार रथ शहर में घूमते हुए के नशे के दुष्परिणाम वाले गीत बजाकर प्रचार करेंगे. प्रयास सेवा संस्थान के कोषाध्यक्ष जाकिर खान ने सभी का आभार व्यक्त किया.
इस मौके पर एडीएम दाताराम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी तूफान सिंह, महावीर, पवन गुप्ता, शिव, कृष्ण मोहन देवड़ा सहित अन्य लोग मौजूद रहे.