झालावाड़. जिले के डाक बंगला रोड स्थित टेरेस गार्डन के पास अचान एक चलती कार पलट गई, जो 50 मीटर दूर तक घिसती रही. वहीं, हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे लोगों ने झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवा, जहां उसका इलाज जारी है.
वहीं, घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि झालावाड़ के मिनी सचिवालय की तरफ से डाक बंगला रोड पर एक कार तेज रफ्तार में आ रही थी. लेकिन, टेरेस गार्डन के पास कार का आगे का टायर पत्थर पर चढ़ गया, जिसके चलते कार पलटी गई. वहीं, कार पलटने के बाद रोड पर 50 मीटर घिसती रही. जिसमें कार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया.
गनीमत ये रही कि जिस समय ये हादसा हुआ, उस वक्त सड़क पर बहुत कम वाहन दौड़ रहे थे, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. बताया जा रहा है कि कार ड्राइवर एचएन सक्सेना खान पर काम के लिए जा रहा था. हादसे में वो गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, लोगों ने गंभीर रूप से घायल ड्राइव को जल्द ही झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है.