झालावाड़ (झालरापाटन). जिले के झालरापाटन शहर के गिंदोर इलाके में स्थित पत्तल-दोना की फैक्ट्री और गोदाम में मंगलवार देर रात अचानक से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. सूचना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अमला सहित झालरापाटन नगरपालिका की दो दमकल भी मौके पर पहुंची. करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन तक गोदाम में रखा सामान जलकर खाक हो चुका था.
फैक्ट्री मालिक अभिनव अग्रवाल ने बताया कि वह फैक्ट्री बंद कर देर शाम अपने घर चला गया था. रात तकरीबन 12 बजे बाद फैक्ट्री के आसपास के लोगों का फोन आया. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में आग लग गई है. वह मौके पर पहुंचा और पुलिस प्रशासन और दमकल को सूचना दी. जिसके बाद झालरापाटन नगरपालिका की दो दमकल मौके पर पहुंची. फायर कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया.
पढ़ें : गजल रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, मिनटों में जल गया सारा सामान
फैक्ट्री मालिक ने संदेह जताया कि संभवत शार्ट सर्किट के कारण पत्तल-दोने की रद्दी में आग पकड़ ली, जो देखते ही देखते वहां पड़े पूरे स्टाक में फैल गई. आगजनी से करीब 7 लाख रुपए का सामान और मशीनरी भी तबाह हो गई है. हालांकि गनीमत ये रही की कोई जनहानि नहीं हुई. झालरापाटन थानाधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि देर रात झालरापाटन के गिन्दौर इलाके में दोने पत्तल की फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी. आग लगने का प्रथम दृष्टया कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है मामले में अनुसंधान किया जा रहा है.