ETV Bharat / state

झालावाड़: राजस्थान दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही हुआ दीपदान, महाआरती

झालावाड़ में राजस्थान दिवस के अवसर पर गागरोन किले पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके साथ ही चंद्रभागा नदी पर दीपदान और महाआरती भी की गई. इस कार्यक्रम में आए विभिन्न जगहों से कलाकारों ने विभिन्न मनमोहक प्रस्तुतियां दी और लोगों का दिल जिता. वहीं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव और उपखंड अधिकारी मोहम्मद जुनेद मौजूद रहे.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, झालावाड़ समाचार, Jhalawar news
राजस्थान दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 12:51 PM IST

झालावाड़. जिले में राजस्थान दिवस के अवसर पर मगंलवार देर रात को गागरोन किले पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और चंद्रभागा नदी पर दीपदान के साथ ही महाआरती की गई. बता दें कि झालावाड़ में राजस्थान दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. राजस्थान दिवस के अवसर पर झालावाड़ के ऐतिहासिक गागरोन किले को लाइट्स से रोशन किया गया. वहीं गागरोन किले के समीप चंगेरी पुलिया पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.

इस दौरान पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोक कलाकारों ने विभिन्न मनमोहक प्रस्तुतियां दी. बता दें कि टोंक जिले के निवाई से आए लोक कलाकारों ने कच्ची घोड़ी और अलगोजा नृत्य करके दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

राजस्थान दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

इसके साथ ही बारां जिले के शाहबाद के कलाकारों ने भी आदिवासी नृत्य करते हुए सबका मन मोहा. इसी तरह छबड़ा के कलाकारों ने चकरी नृत्य किया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव और उपखंड अधिकारी मोहम्मद जुनेद मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: 1 अप्रैल से बदलेगा स्कूलों का समय, शिक्षा निदेशक ने जारी किए आदेश

वहीं इससे पूर्व जिला प्रशासन, देवस्थान विभाग और पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में झालरापाटन की चन्द्रभागा नदी में दीपदान और महाआरती का आयोजन किया गया. इस दौरान तहसीलदार झालरापाटन गोपाल सिंह की ओर से महाआरती की गई. जिसके बाद नगर वासियों ने चंद्रभागा नदी में दीपदान किया. इस अवसर पर सूचना और जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक हेमन्त सिंह, देवस्थान विभाग के मैनेजर विक्रम सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

झालावाड़. जिले में राजस्थान दिवस के अवसर पर मगंलवार देर रात को गागरोन किले पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और चंद्रभागा नदी पर दीपदान के साथ ही महाआरती की गई. बता दें कि झालावाड़ में राजस्थान दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. राजस्थान दिवस के अवसर पर झालावाड़ के ऐतिहासिक गागरोन किले को लाइट्स से रोशन किया गया. वहीं गागरोन किले के समीप चंगेरी पुलिया पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.

इस दौरान पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोक कलाकारों ने विभिन्न मनमोहक प्रस्तुतियां दी. बता दें कि टोंक जिले के निवाई से आए लोक कलाकारों ने कच्ची घोड़ी और अलगोजा नृत्य करके दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

राजस्थान दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

इसके साथ ही बारां जिले के शाहबाद के कलाकारों ने भी आदिवासी नृत्य करते हुए सबका मन मोहा. इसी तरह छबड़ा के कलाकारों ने चकरी नृत्य किया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव और उपखंड अधिकारी मोहम्मद जुनेद मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: 1 अप्रैल से बदलेगा स्कूलों का समय, शिक्षा निदेशक ने जारी किए आदेश

वहीं इससे पूर्व जिला प्रशासन, देवस्थान विभाग और पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में झालरापाटन की चन्द्रभागा नदी में दीपदान और महाआरती का आयोजन किया गया. इस दौरान तहसीलदार झालरापाटन गोपाल सिंह की ओर से महाआरती की गई. जिसके बाद नगर वासियों ने चंद्रभागा नदी में दीपदान किया. इस अवसर पर सूचना और जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक हेमन्त सिंह, देवस्थान विभाग के मैनेजर विक्रम सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.