झालावाड़. जिले में राजस्थान दिवस के अवसर पर मगंलवार देर रात को गागरोन किले पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और चंद्रभागा नदी पर दीपदान के साथ ही महाआरती की गई. बता दें कि झालावाड़ में राजस्थान दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. राजस्थान दिवस के अवसर पर झालावाड़ के ऐतिहासिक गागरोन किले को लाइट्स से रोशन किया गया. वहीं गागरोन किले के समीप चंगेरी पुलिया पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.
इस दौरान पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोक कलाकारों ने विभिन्न मनमोहक प्रस्तुतियां दी. बता दें कि टोंक जिले के निवाई से आए लोक कलाकारों ने कच्ची घोड़ी और अलगोजा नृत्य करके दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
इसके साथ ही बारां जिले के शाहबाद के कलाकारों ने भी आदिवासी नृत्य करते हुए सबका मन मोहा. इसी तरह छबड़ा के कलाकारों ने चकरी नृत्य किया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव और उपखंड अधिकारी मोहम्मद जुनेद मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: 1 अप्रैल से बदलेगा स्कूलों का समय, शिक्षा निदेशक ने जारी किए आदेश
वहीं इससे पूर्व जिला प्रशासन, देवस्थान विभाग और पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में झालरापाटन की चन्द्रभागा नदी में दीपदान और महाआरती का आयोजन किया गया. इस दौरान तहसीलदार झालरापाटन गोपाल सिंह की ओर से महाआरती की गई. जिसके बाद नगर वासियों ने चंद्रभागा नदी में दीपदान किया. इस अवसर पर सूचना और जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक हेमन्त सिंह, देवस्थान विभाग के मैनेजर विक्रम सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.