ETV Bharat / state

बदमाशों ने तलवार और लाठियों से किया जानलेवा हमला, गर्भवती महिला समेत 3 जख्मी - Deadly attack by miscreants in Jhalawar

झालावाड़ के भालता थाना क्षेत्र में एक परिवार पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें एक ही परिवार की दो महिलाओं समेत कुल 3 लोग गंभीर रूप (Three injured including pregnant woman) से जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल तक हमले की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है.

Jhalawar latest news
Jhalawar latest news
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 1:12 PM IST

तलवार और लाठियों से किया जानलेवा हमला

झालावाड़. जिले के भालता थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक परिवार पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने (Deadly attack by miscreants in Jhalawar) जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें एक ही परिवार की दो महिलाओं समेत कुल 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, घायल महिलाओं में एक गर्भवती बताई जा रही है.

इधर, घायल की पत्नी रेखा ने बताया कि सोमवार की रात को सभी अपने घर में बैठे हुए थे. तभी आधा दर्जन से अधिक लोग वहां आए और उनके घर पर पथराव करने लगे. हालांकि, जब उसके पति बनेसिंह बाहर निकले तो बदमाशों ने उस पर तलवार और लाठियों से हमला कर दिया. इस बीच बीच-बचाव में उसकी सास प्रेम बाई और गर्भवती ननद संगीता गंभीर रूप से जख्मी हो गई. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें - श्रीगंगानगर में नौ साल की मासूम संग रेप के बाद हत्या मामला, ग्यारह दिन बाद चालान पेश

वहीं, सभी हमलावर पास के ही मोठपुरिया गांव के बताए जा रहे हैं. लेकिन फिलहाल तक उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है. साथ ही हमले के पीछे की वजह भी साफ नहीं है. ऐसे में घायल बने सिंह के बयान दर्ज होने के बाद ही कुछ पता चल सकेगा. उधर, भालता थाना पुलिस ने तीनों घायलों को ग्रामीणों की मदद से अकलेरा चिकित्सालय लेकर आई थी, जहां सभी को प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. भालता थाना अधिकारी कमल सिंह ने बताया कि देर रात सरडा क्षेत्र में एक परिवार पर कुछ बदमाशों ने हमला करने की सूचना मिली थी जिसके बाद मैके पर पुलिस टीम को भेजा गया. फिलहाल, पुलिस बदमाशो की धरपकड़ में लगी है. घायलों का पर्चा बयान कर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

तलवार और लाठियों से किया जानलेवा हमला

झालावाड़. जिले के भालता थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक परिवार पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने (Deadly attack by miscreants in Jhalawar) जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें एक ही परिवार की दो महिलाओं समेत कुल 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, घायल महिलाओं में एक गर्भवती बताई जा रही है.

इधर, घायल की पत्नी रेखा ने बताया कि सोमवार की रात को सभी अपने घर में बैठे हुए थे. तभी आधा दर्जन से अधिक लोग वहां आए और उनके घर पर पथराव करने लगे. हालांकि, जब उसके पति बनेसिंह बाहर निकले तो बदमाशों ने उस पर तलवार और लाठियों से हमला कर दिया. इस बीच बीच-बचाव में उसकी सास प्रेम बाई और गर्भवती ननद संगीता गंभीर रूप से जख्मी हो गई. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें - श्रीगंगानगर में नौ साल की मासूम संग रेप के बाद हत्या मामला, ग्यारह दिन बाद चालान पेश

वहीं, सभी हमलावर पास के ही मोठपुरिया गांव के बताए जा रहे हैं. लेकिन फिलहाल तक उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है. साथ ही हमले के पीछे की वजह भी साफ नहीं है. ऐसे में घायल बने सिंह के बयान दर्ज होने के बाद ही कुछ पता चल सकेगा. उधर, भालता थाना पुलिस ने तीनों घायलों को ग्रामीणों की मदद से अकलेरा चिकित्सालय लेकर आई थी, जहां सभी को प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. भालता थाना अधिकारी कमल सिंह ने बताया कि देर रात सरडा क्षेत्र में एक परिवार पर कुछ बदमाशों ने हमला करने की सूचना मिली थी जिसके बाद मैके पर पुलिस टीम को भेजा गया. फिलहाल, पुलिस बदमाशो की धरपकड़ में लगी है. घायलों का पर्चा बयान कर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.