झालावाड़. झालावाड़ से सुखद खबर आ रही है. जिले में बीते छह दिन से कोरोना संक्रमण का एक भी केस सामने नहीं आया है. बुधवार को कोरोना जांच के लिए लिए गए सभी 257 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जो झालावाड़ वासियों और जिला प्रशासन को राहत देने वाली खबर है.
झालावाड़ जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि लैब में प्रथम चरण में 101 और दूसरे चरण में 156 सैंपल जांचे गए. यह सैंपल झालावाड़ शहर, झालरापाटन शहर और जिले के अनेक क्षेत्रों से रैंडमली लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट सामने आ चुकी है. इनमें सभी सैंपल कोरोना नेगेटिव पाए गए हैं.
यह भी पढ़ें- EXCLUSIVE: कोरोना लैब में पहुंची ईटीवी भारत की टीम, जानिए- कैसे होती है संक्रमण की जांच?
बता दें कि झालावाड़ में अब तक कुल 47 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, इनमें से 45 लोग रिकवर हो चुके हैं और स्वस्थ होकर अपने घर भी लौट चुके हैं. ऐसे में अब झालावाड़ में कोरोना वायरस के 2 ही एक्टिव केस बचे हैं. उम्मीद है कि ये दो संक्रमित व्यक्ति भी जल्द ही स्वस्थ होंगे और जल्द ही झालावाड़ कोरोना मुक्त होगा.