झालावाड़. जिला मेडिकल कॉलेज और एसआरजी अस्पताल में कार्यरत ठेका कर्मियों ने मंगलवार को शहर भर में भीख मांग कर अपना विरोध जताया. साथ ही अपनी मांगों को लेकर मिनी सचिवालय तक रैली निकाल कर प्रदर्शन किया.
ठेका कर्मियों का कहना है कि पिछले 12 दिनों से लगातार प्रदेश के सातों मेडिकल कॉलेज और उनसे संबंधित अस्पतालों में कार्यरत ठेका कर्मी वेतन वृद्धि और नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई सुनवाई नहीं की जा रही है. उनकी ओर से 2 घंटे कार्य का बहिष्कार किया जा रहा है और उनके इस आंदोलन में अब अस्पतालों के सुरक्षाकर्मी भी जुड़ चुके हैं. ऐसे में आज उन्होंने शहर भर में भीख मांगते हुए अपना विरोध जताया है.
उन्होंने बताया कि सरकार हमें कोरोना योद्धा मानती है, लेकिन हमारी अधिकतम सैलरी ₹6,700 है जो कि एक मजदूर से भी कम है. अल्प वेतन में भी हमने कोरोना काल में काम किया. उन्होंने बताया कि अल्प वेतन के चलते हमारी स्थिति भीख मांगने जैसी हो गई है. इसी को लेकर आज भीख मांग कर विरोध जताया गया है.
पढ़ें- झालावाड़ः अकलेरा में भाई-बहन का रिश्ता हुआ शर्मसार, चचेरे भाई ने किया नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म
ऐसे में हमारी मांग है कि ठेका प्रथा बन्द करते हुए उन्हें नियमित किया जाए और उनके वेतन में वृद्धि की जाए. ठेका कर्मियों ने बताया कि हमारी मांग नहीं पूरी होती है तो लगातार कार्य बहिष्कार करते हुए आंदोलन जारी रखा जाएगा.