झालावाड़. राजस्थान के झालावाड़ में गरीबों के राशन पर डाका डालने का सनसनीखेज मामला मामला सामने आया है. मनोहरथाना कस्बे में (Manohar Thana Area Today News) झालावाड़ जिले के दो व्यापारियों के द्वारा अपने गोदामों में मध्य प्रदेश का सरकारी राशन रखकर, उसकी सौदेबाजी की जा रही थी, जिसकी सूचना झालावाड़ जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित को मिलने पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश गए.
जिसके बाद मनोहरथाना एसडीएम ने कस्बे में स्थित व्यापारियों के गोदामों पर शनिवार रात छापा मारकर दोनों गोदामों को सील कर दिया. गोदामों में मध्य प्रदेश की सार्वजनिक वितरण प्रणाली में काम में लिया जाने वाला चावल भारी मात्रा में भरा हुआ था. व्यापारियों ने यह चावल कालाबाजारी कर जमा किया हुआ था. गोदामों से कुछ दूरी पर कार्रवाई करने वाली टीम चावल के कट्टों से भरा एक कंटेनर जब्त किया है.
पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसडीएम छत्रपाल चौधरी ने बताया कि कस्बे के सीमावर्ती राज्य मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के अपर कलेक्टर ने (Free Ration Distribution in Madhya Pradesh) झालावाड़ जिला कलेक्टर भारती दीक्षित को सूचना दी थी कि मध्य प्रदेश से सार्वजनिक वितरण प्रणाली में प्रयुक्त किए जाने वाले अनाज की भारी मात्रा में कालाबाजारी हो रही है, जिसे झालावाड़ जिले के मनोहरथाना में व्यापारियों के गोदामों में रखे जाने की सूचना है. इस पर झालावाड़ डीएम भारती दीक्षित ने शनिवार को मनोहरथाना एसडीएम को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए.
पढ़ें : चित्तौड़गढ़ः होटल और गोदाम पर छापा, चोरी का पेट्रोलियम पदार्थ और 7 बाइक बरामद
इसके पश्चात मनोहरथाना एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस ने शनिवार देर रात कार्रवाई करते हुए कस्बे के दो गल्ला व्यापारियों के गोदामों को (Warehouse Seized in Jhalawar) सीज कर दिया गया. वहीं, तलाशी के दौरान पास में चावल से भरे हुए एक कंटेन को भी (Container Filled With Bags Of Rice Confiscated) अपनी कस्टडी में ले लिया. इस कार्रवाई से घबराकर आरोपी व्यापारी कस्बे से फरार हो गए तो वहीं आगे की कार्रवाई के लिए झालावाड़ और मध्य प्रदेश की रसद विभाग की टीमें मनोहर थाना के लिए रवाना हो चुकी है.