झालावाड़. जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा की पत्नी की कोरोना से मौत की झूठी खबर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने एक वेटरनरी कंपाउंडर को गिरफ्तार किया है. जिसे न्यायालय में पेश करने के बाद 20 मई तक जेल भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले कलेक्टर हरिमोहन मीणा की पत्नी कोरोना संक्रमित हो गई थी. ऐसे में अकलेरा क्षेत्र के पचोला गांव में एक वेटरनरी कंपाउंडर ने कलेक्टर की पत्नी की कोरोना से मौत होने की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. इसकी सूचना हल्का पटवारी को मिली तो उसने एसडीएम को इसकी सूचना दी.
ऐसे में पटवारी की रिपोर्ट पर आरोपी कंपाउंडर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जहां से उसे कोर्ट में पेश किया गया. ऐसे में उसे पाबंद करते हुए 20 मई तक जेल भेज दिया गया है.
पढ़ें- बाड़मेर: चौहटन में मामा-भांजी ने पेड़ से फांसी लगाकर की खुदकुशी
अकलेरा थानाधिकारी पुरुषोत्तम ने बताया कि पचोला हल्का पटवारी मोहन लाल लोधा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि स्थानीय पशु चिकित्सालय में कार्यरत वेटनरी कंपाउंडर श्रीकिशन मीणा ने कलेक्टर की पत्नी की कोरोना से मौत की झूठी सूचना सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, जबकि कलेक्टर की पत्नी बिल्कुल स्वस्थ है. इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की ओर से आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे पाबंद करते हुए उसे 20 मई तक जेल भेज दिया गया है.