ETV Bharat / state

Jhalawar College Students Protest: वानिकी महाविद्यालय के छात्रों ने मेनगेट पर जड़ा ताला

author img

By

Published : Jan 31, 2023, 3:50 PM IST

झालावाड़ उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय के छात्रों ने विरोध में मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया. 3 अहम मांगों को लेकर ये छात्र प्रदर्शनरत हैं. मौके पर पुलिस भी पहुंच चुकी है. आखिर क्यों हो रहा है विरोध प्रदर्शन? क्या हैं वो मांगें? आइए जानते हैं.

Jhalawar College Students Protest
अपनी मांगों को लेकर छात्रों ने जड़ दिया ताला

झालावाड़. उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय के छात्रों ने आज मंगलवार को शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति सहित तीन मांगों को लेकर कॉलेज परिसर के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया. कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन भी किया. छात्रों ने व्याख्याताओं की कमी की वजह से पढ़ाई में हो रहे नुकसान को लेकर नाराजगी जाहिर की.

शिक्षकों की कमी- छात्रों ने कहा कि हॉर्टिकल्चर कॉलेज में करीब 500 छात्र अध्ययनरत हैं और 60 से अधिक कोर्सेज संचालित हैं. इसके बावजूद हॉर्टिकल्चर कॉलेज लगातार शिक्षकों और व्याख्याताओं की कमी से जूझ रहा है. कॉलेज में अध्यनरत छात्रों के कोर्सेज भी पूरे नहीं हो पा रहे और पढ़ाई बाधित हो रही है. गुस्सा इस बात पर भी है कि पिछले दिनों यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर झालावाड़ हॉर्टिकल्चर आए थे, उस समय भी छात्रों ने व्याख्याताओं के रिक्त पदों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया था.

और भी हैं मांगें- छात्रों की 3 प्रमुख मांगें हैं. व्याख्याताओं की भर्ती के अलावा कॉलेज के प्रवेश द्वार का नवनिर्माण और पुस्तकालय के अधूरे निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करवाने की भी डिमांड है. स्टूडेन्ट्स का कहना है कि हमारी सभी मांगों पर यूनिवर्सिटी वीसी ने सकारात्मक जवाब दिया था. 8 दिनों में सभी मांगों को पूरा करने की बात कही थी.

पढ़ें- प्रोफेसर के तबादले से गुस्साए छात्रों ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर जड़ा ताला, किया प्रदर्शन

नहीं निभाया वादा- छात्रों का कहना है कि इतना कहने सुनने के बाद वायदा किया गया लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी उस पर कार्रवाई नहीं हुई है. जिस पर छात्र अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठ गए हैं. वहीं, कॉलेज प्राचार्य ने मामले को लेकर पुस्तकालय और प्रवेश द्वार के नवनिर्माण की मांगों को अति शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने ये भी कहा कि व्याख्याताओं के रिक्त पदों पर नियुक्तियों का मामला विश्वविद्यालय प्रबंधन के अधिकार क्षेत्र का है.

मौके पर पुलिस- छात्रों के प्रदर्शन और मेन गेट पर ताला जड़ने की सूचना के बाद झालरापाटन पुलिस भी मौके पर पहुंची. छात्रों व कॉलेज प्रबंधन के बीच समझाइश के प्रयास किए लेकिन छात्रों को नहीं मानने के बाद कोटा विश्वविद्यालय के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए भेजा गया जिसके साथ छात्रों की वार्ता चल रही है.

झालावाड़. उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय के छात्रों ने आज मंगलवार को शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति सहित तीन मांगों को लेकर कॉलेज परिसर के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया. कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन भी किया. छात्रों ने व्याख्याताओं की कमी की वजह से पढ़ाई में हो रहे नुकसान को लेकर नाराजगी जाहिर की.

शिक्षकों की कमी- छात्रों ने कहा कि हॉर्टिकल्चर कॉलेज में करीब 500 छात्र अध्ययनरत हैं और 60 से अधिक कोर्सेज संचालित हैं. इसके बावजूद हॉर्टिकल्चर कॉलेज लगातार शिक्षकों और व्याख्याताओं की कमी से जूझ रहा है. कॉलेज में अध्यनरत छात्रों के कोर्सेज भी पूरे नहीं हो पा रहे और पढ़ाई बाधित हो रही है. गुस्सा इस बात पर भी है कि पिछले दिनों यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर झालावाड़ हॉर्टिकल्चर आए थे, उस समय भी छात्रों ने व्याख्याताओं के रिक्त पदों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया था.

और भी हैं मांगें- छात्रों की 3 प्रमुख मांगें हैं. व्याख्याताओं की भर्ती के अलावा कॉलेज के प्रवेश द्वार का नवनिर्माण और पुस्तकालय के अधूरे निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करवाने की भी डिमांड है. स्टूडेन्ट्स का कहना है कि हमारी सभी मांगों पर यूनिवर्सिटी वीसी ने सकारात्मक जवाब दिया था. 8 दिनों में सभी मांगों को पूरा करने की बात कही थी.

पढ़ें- प्रोफेसर के तबादले से गुस्साए छात्रों ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर जड़ा ताला, किया प्रदर्शन

नहीं निभाया वादा- छात्रों का कहना है कि इतना कहने सुनने के बाद वायदा किया गया लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी उस पर कार्रवाई नहीं हुई है. जिस पर छात्र अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठ गए हैं. वहीं, कॉलेज प्राचार्य ने मामले को लेकर पुस्तकालय और प्रवेश द्वार के नवनिर्माण की मांगों को अति शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने ये भी कहा कि व्याख्याताओं के रिक्त पदों पर नियुक्तियों का मामला विश्वविद्यालय प्रबंधन के अधिकार क्षेत्र का है.

मौके पर पुलिस- छात्रों के प्रदर्शन और मेन गेट पर ताला जड़ने की सूचना के बाद झालरापाटन पुलिस भी मौके पर पहुंची. छात्रों व कॉलेज प्रबंधन के बीच समझाइश के प्रयास किए लेकिन छात्रों को नहीं मानने के बाद कोटा विश्वविद्यालय के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए भेजा गया जिसके साथ छात्रों की वार्ता चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.