झालावाड़. शहर इन दिनों गंदगी के ढेर से अटा पड़ा हुआ है. शहर की कई मुख्य जगहों पर गंदगी का ढेर लगा हुआ है. इसके लिए सीधे तौर पर सफाईकर्मी तो कसूरवार हैं ही, लेकिन नगर परिषद भी कम जिम्मेदार नहीं है. झालावाड़ नगर परिषद के सफाईकर्मियों को पिछले दो महीनों से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है.
पढ़ें- सरिस्का में बाघों पर संकट, डेढ़ साल में 4 की हो चुकी है मौत, अब बाघ एसटी-6 की भी तबीयत खराब
वेतन नहीं मिलने के विरोध में सफाई कर्मियों ने रविवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, लेकिन अभी तक उनको वेतन नहीं मिला है. सफाईकर्मियों का कहना है कि जब भी आयुक्त से वेतन की मांग की जाती है. आयुक्त द्वारा बजट नहीं होने की बात कहकर टाल दिया जाता है. जबकि जबकि नगर परिषद के अन्य सभी कर्मचारी वेतन ले रहे हैं और ठेकेदारों का भी भुगतान किया जा रहा है.
वेतन न मिलने की वजह से सफाई कर्मियों की हालत खराब हो गई है. ऐसे में उन्होंने चेतावनी दी है कि सोमवार तक अगर वेतन नहीं दिया गया तो शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी. शहर में सफाई व्यवस्था के लिए 200 सफाई कर्मी लगे हुए हैं. लेकिन उनके वेतन का भुगतान नहीं करने से शहर में सफाई व्यवस्था को कायम रख पाना मुश्किल नजर आ रहा है.