झालावाड़. जिले में गुरुवार को कांग्रेस से नगर परिषद के सभापति मनीष शुक्ला ने झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे प्रमोद शर्मा पर अभद्रता का आरोप लगाया है. साथ ही कोतवाली थाने में मामला भी दर्ज करवाया है. इस आरोप के बाद एक बार फिर कांग्रेस पार्टी की अंतर्कलह सामने आ गई है.
सभापति ने बताया कि शहर के बड़े बाजार में अवैध निर्माण कार्य की सूचना थी. जिस पर उन्होंने कमिश्नर से निर्माण कार्य को बंद करने को लेकर बात की थी. जिसके चलते नगरपरिषद ने निर्माण कार्य बंद करवा दिया था. जिसके बाद कुछ देर बाद कांग्रेस से ही लोकसभा प्रत्याशी रहे प्रमोद शर्मा ने फोन करके निर्माण कार्य बन्द नहीं करवाने की बात कही. जिसपर सभापति के मना करने पर दोनों के बीच विवाद हो गया.
पढ़ें: मोदी और शाह पर जमकर बरसे सीएम अशोक गहलोत, कहा- 'मोदी है तो मंदी है'
जिसपर प्रमोद शर्मा ने सभापति को घर पर आकर देखने की बात की. ऐसे में सभापति ने सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए एसपी को फोन कर दिया. जिसके बाद प्रमोद शर्मा सभापति के घर पहुंचे और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. वहीं पुलिस के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ.
आपको बता दें कि इससे पहले भी नगर परिषद में कांग्रेस के पार्षदों ने ही सभापति का विरोध करते हुए अपने पदों से इस्तीफे दे दिए थे. साथ ही सरकार से बोर्ड को भंग करने की मांग कर चुके हैं.