झालावाड़. जिले के सुनेल थाना क्षेत्र में जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे गई युवक की कार खाई में असंतुलित होकर खाई में पलट गई. जिसके कारण युवक की मौत हो गई है. ऐसे में उसके शव को सुनेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां पर पोस्टमार्टम करवा कर शव उसके परिजनों को सौंपा जाएगा.
पुलिस ने बताया कि सुनेल पिड़ावा रोड पर सेमलिया गांव के पास एक कार शनिवार रात्रि को असंतुलित होकर खाई में गिर गई. ऐसे में ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद एम्बुलेंस के माध्यम से युवक को सुनेल अस्पताल लाया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ेंः शाहबाद में प्लास्टिक और लोहे की पाइप के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
पुलिस का कहना है कि बीते शनिवार को अशोक कुमार पाटीदार जो कि सुनेल के पूर्वज मार्केट में खाद्य बीज की दुकान लगाता है, वो अपने दोस्त के जन्मदिन की पार्टी मनाने भवानी मंडी गया था. ऐसे में हो देर रात कार से अपने गांव मगिसपुर आ रहा था. इसी दौरान सेमलिया गांव के पास अचानक कार असंतुलित होकर खाई में पलट गई. ऐसे में मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां पर पोस्टमार्टम करके सब उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.