झालावाड़. जिले के मिश्रौली थाना क्षेत्र में दबंगों ने एक व्यक्ति के साथ बुरी तरह से मारपीट की. जिसके चलते पीड़ित का एक हाथ और एक पैर काटना पड़ गया है. हालात ये हैं कि व्यक्ति के परिजनों को दबंगों के डर से गांव छोड़ना पड़ा है. परिजनों को गांव से 40 किलोमीटर दूर अपने रिश्तेदारों के यहां शरण लेनी पड़ी है. ऐसे में पीड़ितों ने झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
पीड़ित विक्रम सिंह का कहना है कि 6 दिसंबर को मिश्रौली थाना क्षेत्र के निपानिया गांव में उसके भाई जसवंत सिंह का रास्ते को लेकर विवाद हो गया था. ऐसे में उनके ही गांव के गुमान सिंह, बहादुर सिंह, इंदर सिंह, दिनेश सिंह, अर्जुन सिंह, नैन सिंह, लाल सिंह व जसवंत सिंह आए और उसके भाई पर जानलेवा हमला कर दिया. उसके घायल भाई को कोटा अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर गंभीर चोट के कारण उसका एक हाथ, एक पैर काटकर अलग करना पड़ गया. जसवंत अभी भी कोमा में है.
पढ़ें- मारपीट में घायल युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम, पुलिस ने खदेड़ा तो किया पथराव
पीड़ितों का कहना है कि पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को ही गिरफ्तार किया है, लेकिन बाकी आरोपी अभी खुले घूम रहे हैं और रोज पीड़ितों को धमकी दे रहे हैं. जिसके चलते उनको गांव छोड़ना पड़ा है और अब वह अपने किसी रिश्तेदार के यहां पर रुके हुए हैं. ऐसे में पीड़ितों ने झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है.