झालावाड़. भारतीय जनता पार्टी ने जिला प्रशासन को 5000 मास्क डोनेट किए है. जिसमें उन्होंने उपखंड अधिकारी हरविंदर कौर को 4000 मास्क और एसआरजी अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर दीपक गुप्ता को 1000 मास्क सौंपे हैं.
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय जैन ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के मार्गदर्शन में बीजेपी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रशासन के सहयोग में लगे हुए हैं.
पढ़ेंः सावधान! Corona में मदद का बहाना, साइबर ठग बना रहे लोगों को निशाना
इसी के तहत शनिवार को बीजेपी द्वारा 5000 मास्क डोनेट किए गए हैं. जिससे प्रशासन के द्वारा जरूरतमंदों को यह मास्क पहुंचाया जा सके और उनको कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके.
इस दौरान जिलाध्यक्ष ने बताया कि भाजपा द्वारा प्रतिदिन 2500 खाने के पैकेट भी जिलेभर में वितरित किए जा रहे हैं. जिसमें वो दिहाड़ी मजदूरों, गरीब, असहाय लोगों के साथ-साथ अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को भी खाने के पैकेट वितरित कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के द्वारा नियमित रूप से जिले भर के सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करते हुए फीडबैक लिया जा रहा है और स्थिति को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए जा रहे हैं.
पढ़ेंः SPECIAL: 40 लाख से अधिक मजदूरों पर गहराया रोजी-रोटी का संकट..
उन्होंने बताया कि इसको लेकर भाजपा के सभी 24 मंडल अध्यक्षों के द्वारा भी नियमित रूप से सेवा का कार्य किया जा रहा है और जहां कहीं भी सहायता की जरूरत होती है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता वहां पर मौजूद होते हैं.