ETV Bharat / state

चोरी के शक में पूछताछ के लिए थाने बुलाए व्यक्ति ने की आत्महत्या की कोशिश, अपना गला काटा - Rajasthan Hindi news

झालावाड़ जिले के गंगधार थाने में चोरी के शक में पूछताछ के लिए बुलाए गए व्यक्ति ने आत्महत्या (Attempt to Suicide in Jhalawar Police Station) की कोशिश की. व्यक्ति ने धारदार हथियार से खुद का गला काट लिया. घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मामले में लापरवाही पाए जाने पर एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

Attempt to Suicide in Jhalawar Police Station
चोरी के आरोपी ने थाने में की आत्महत्या की कोशिश
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 9:19 PM IST

झालावाड़. जिले के गंगधार थाना क्षेत्र में हुए चोरी के शक में पूछताछ के लाए व्यक्ति ने थाना परिसर में ही अपना गला किसी (Attempt to Suicide in Jhalawar Police Station) धारदार वस्तु से काट लिया. घायल को झालावाड़ के एसआरजी हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां उसका उपचार किया जा रहा है. एसपी रिचा तोमर ने गंगधार थानाधिकारी की लापरवाही पाए जाने पर एसएचओ रामनारायण को लाइन हाजिर कर दिया है. वहीं पुलिस के आला अधिकारी इस मामले पर बोलने से बच रहे हैं.

जानकारी के अनुसार गंगधार थाना क्षेत्र के चोमहला कस्बे में मांगीलाल सोंधिया राजपूत के मकान में मन्नालाल अपने ( Accused of theft Cut throat in Police Station) परिवार के साथ किराए से रहता था. हाल ही में मकान मालिक मांगीलाल अपनी बेटी के घर गया हुआ था और पूरा मकान किराएदार मन्नालाल के भरोसे पर ही छोड़ गया था. इसी दौरान मांगीलाल को उसके पड़ोसियों ने सूचना दी कि उसका किराएदार मकान खाली करके कहीं जा रहा है. इस पर मांगीलाल ने वापस लौटकर घर की तलाशी ली. उसने पाया कि घर में रखे 6 लाख रुपए गायब हैं.

पढ़ें. कोटा में युवक ने थाने में किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस कार्यप्रणाली से नाखुश होकर उठाया कदम...जयपुर में उपचार जारी

मकान मालिक ने गंगधार पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किराएदार मन्नालाल को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था. लेकिन सोमवार को टॉयलेट जाने के बहाने से मन्नालाल ने किसी धारदार वस्तु से अपना गला काट लिया. घटना की जानकारी मिलते ही गंगधार थाना पुलिस व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद एसआरजी हॉस्पिटल झालावाड़ लेकर लाई. घायल का इलाज चल रहा है. पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए एसपी रिचा तोमर ने एसएचओ रामनारायण को लाइन हाजिर कर दिया है. हालांकि मामले में झालावाड़ पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

झालावाड़. जिले के गंगधार थाना क्षेत्र में हुए चोरी के शक में पूछताछ के लाए व्यक्ति ने थाना परिसर में ही अपना गला किसी (Attempt to Suicide in Jhalawar Police Station) धारदार वस्तु से काट लिया. घायल को झालावाड़ के एसआरजी हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां उसका उपचार किया जा रहा है. एसपी रिचा तोमर ने गंगधार थानाधिकारी की लापरवाही पाए जाने पर एसएचओ रामनारायण को लाइन हाजिर कर दिया है. वहीं पुलिस के आला अधिकारी इस मामले पर बोलने से बच रहे हैं.

जानकारी के अनुसार गंगधार थाना क्षेत्र के चोमहला कस्बे में मांगीलाल सोंधिया राजपूत के मकान में मन्नालाल अपने ( Accused of theft Cut throat in Police Station) परिवार के साथ किराए से रहता था. हाल ही में मकान मालिक मांगीलाल अपनी बेटी के घर गया हुआ था और पूरा मकान किराएदार मन्नालाल के भरोसे पर ही छोड़ गया था. इसी दौरान मांगीलाल को उसके पड़ोसियों ने सूचना दी कि उसका किराएदार मकान खाली करके कहीं जा रहा है. इस पर मांगीलाल ने वापस लौटकर घर की तलाशी ली. उसने पाया कि घर में रखे 6 लाख रुपए गायब हैं.

पढ़ें. कोटा में युवक ने थाने में किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस कार्यप्रणाली से नाखुश होकर उठाया कदम...जयपुर में उपचार जारी

मकान मालिक ने गंगधार पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किराएदार मन्नालाल को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था. लेकिन सोमवार को टॉयलेट जाने के बहाने से मन्नालाल ने किसी धारदार वस्तु से अपना गला काट लिया. घटना की जानकारी मिलते ही गंगधार थाना पुलिस व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद एसआरजी हॉस्पिटल झालावाड़ लेकर लाई. घायल का इलाज चल रहा है. पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए एसपी रिचा तोमर ने एसएचओ रामनारायण को लाइन हाजिर कर दिया है. हालांकि मामले में झालावाड़ पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.