झालावाड़: अपराधियों के बुलंद हौसलों और पीड़ित की होशियारी का एक मामला बकानी कस्बे के माचलपुर रोड से सामने आया है. यहां बदमाशों ने पूरी कोशिश की लूटपाट की लेकिन ट्रेडिंग कम्पनी के मालिक ने ऐन मौके पर शोर मचा कर अपनी जान बचाई.
ये भी पढ़ें- डंपर ने स्कूटी सवार महिला कांस्टेबल को कुचला, वारदात के बाद आरोपी चालक फरार
दरअसल, नाकोड़ा ट्रेडिंग कंपनी के मालिक पूनम चंद जैन सुबह अपनी दुकान पर पहुंचे थे. तभी पीछे से 3 नकाबपोश बदमाश दुकान में घुसे और चौकीदार जगदीश बैरागी की कनपटी पर तमंचा लगा दिया. चौकीदार से दुकान मालिक के बारे में पूछने लगे. तभी दुकान मालिक ये देख ऊपर छत की ओर भागे और चिल्लाते हुए आसपास के लोगों को बुलाने लगे. इतने में वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. भीड़ देख नकाबपोश बदमाश वहां से फरार हो गए.