झालावाड़. जिले के डग थाना क्षेत्र में कार्यरत कानूनगो पर शुक्रवार को 2 अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर गंभीर रूप घायल कर दिया.
जानकारी के अनुसार हथियार बंद बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे. वहीं हादसे के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण में जांच शुरू कर दी है. कानूनगो को डग अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ के जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. डग थाने के एएसआई लाल सिंह ने बताया कि डग तहसील में कार्यरत कानूनगो राजेश कुमार शर्मा गंगधार के चावड़ी बाजार के रहने वाले हैं.
पढ़ेंः Alwar Firing: पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग, पेट्रोल पंप के कर्मचारी को लगी गोली
वे शुक्रवार शाम अपनी ड्यूटी कर गंगधार लौट रहे थे, तभी अचानक एक बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने कानूनगो पर फायरिंग करते हुए हमला कर दिया. अचानक हुए इस हादसे में राजेश शर्मा की पीठ व उनकी दाहिना भुजा पर गम्भीर चोटें आई हैं. वहीं हादसे के बाद घायल हुए राजेश शर्मा अपनी बाइक से डग के प्राथमिक चिकित्सालय पहुंचे, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें झालावाड़ के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
पढ़ेंः Firing in Dungarpur : शराब तस्करी के विवाद को लेकर हुई फायरिंग, वारदात का वीडियो आया सामने
डग थाना अधिकारी अमरनाथ जोगी ने बताया कि कानूनगो राजेश शर्मा पर बाइक सवार बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग की सूचना मिली थी. पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी करवा दी गई है. वहीं मामले में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे है. उन्होंने बताया कि अभी तक फायरिंग करने के कारणों खुलासा नहीं हो पाया है.