झालावाड़. शहर के भोई मोहल्ले इलाके में शनिवार को एक परिवार के सदस्यों का धर्म परिवर्तन करवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इसमें इलाके के दो युवकों पर लोगों का धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगा है. शनिवार को हिंदूवादी संगठनों द्वारा मामले में विरोध दर्ज करवाने के बाद कोतवाली पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है.
धर्मांतरण के विरोध में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और अन्य सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शहर कोतवाली पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि शहर के चंदा महाराज की पुलिया के समीप एक किराए के मकान में ईसाई समुदाय के लोग रहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके द्वारा वंचित वर्ग के लोगों को ईसाई धर्म से जुड़ने का लालच दिया जा रहा है. यही नहीं उनका आरोप है कि करीब 30-40 लोग इनके प्रभाव में आकर अपना धर्म परिवर्तन कर चुके हैं. वहीं शहर कोतवाली प्रभारी भूरी सिंह ने बताया कि चंदा महाराज पुलिया पर रहने वाले रामकुमार बैरवा ने एक शिकायत दी है जिसमें उन्होंने दो युवकों रविंद्र तथा सुरेंद्र पर उनके परिवार का धर्मांतरण करवाने का आरोप लगाया है.
पढ़ें: Ruckus in Hanumangarh : धर्म परिवर्तन के आरोपों को लेकर दो पक्षों में विवाद, परस्पर मामले दर्ज
उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज ले ली है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. वहीं पीड़ित रामकुमार बैरवा ने बताया कि इलाके में किराए के मकान में ईसाई समुदाय का धार्मिक केंद्र संचालित हो रहा है. वहां लोगों के धर्म परिवर्तन के लिए कई तरह के प्रलोभन दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका पूरा परिवार इस प्रलोभन में आ चुका है. उन्होंने आरोप लगाया कि ईसाई समुदाय से रविंद्र और सुरेंद्र ईसाई धर्म सभा का आयोजन करते हैं. उन्होंने धर्म परिवर्तन के लिए लोगों को चंडीगढ़ व अजमेर ले जाने की भी बात कही है.