झालावाड़. जिले में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच शुक्रवार को राहत की खबर मिली. जहां झालावाड़ में जहां बीते बुधवार को 2 और गुरुवार को 9 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. वहीं शुक्रवार को एक भी कोरोना वायरस पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है.
चिकित्सा विभाग द्वारा लिए गए सभी 74 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद शुक्रवार को चिकित्सा विभाग ने भी राहत की सांस ली है. बता दें कि आज चिकित्सा विभाग के द्वारा पूरे जिले से कुल 74 सेम्पल लिए गए थे. जिनमें से पिड़ावा से 35, आवर से 8, नाहरसिंघी से 19, झालावाड़ शहर से 11 और मेडिकल कॉलेज से 1 सैंपल लिया गया था. जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि जिले के तीन जीरो मोबिलिटी क्षेत्रों से 71 व्यक्तियों को एहतियात के तौर पर इंजिनियरिंग कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है. विभाग के द्वारा तबलीगी जमात से जुडे हुए व्यक्तियों के डेटा संकलित करने के बाद उनका सर्वे और स्क्रीनिंग कार्य भी किया जा रहा है.
पढ़ेंः जोधपुर में Corona से पहली मौत, मरने के बाद बुजुर्ग की रिपोर्ट आई पॉजिटव
सीएमएचओ ने बताया कि संक्रमितों को लेकर भ्रामक प्रचार करने वालों पर पुलिस के द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 12 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित है. जिनका उपचार चल रहा है. संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग द्वारा मुस्तेदी से कार्य किया जा रहा है.