झालावाड़. पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है. जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी की 15 बाइकें बरामद की हैं. झालावाड़ के सहायक पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कोतवाली पुलिस थाने में आयोजित एक प्रेस वार्ता में मामले का खुलासा करते हुए कहा कि पिछले कुछ समय से झालावाड़ शहर सहित आसपास के इलाकों में वाहन चोरी की लगातार वारदातें सामने आ रही थीं.
ऐसे में जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू के निर्देश पर कोतवाली थाना पुलिस की विशेष टीम ने शातिर वाहन चोर अब्दुल हमीद को शहर के रेलवे स्टेशन इलाके से धर दबोचा, जिससे गहन पूछताछ की गई. इस पर वाहन चोर की निशानदेही पर चोरी की 15 बाइकें बरामद हुई हैं. आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि उसने यह सभी दुपहिया वाहन झालावाड़ कोटा, बूंदी व भीलवाड़ा जिले में वारदात कर चुराई थी.
यह भी पढ़ें- गहलोत राज में दिनोंदिन बढ़ रहा अपराध, लोगों का जीना हुआ मुश्किल : सांसद बालकनाथ
फिलहाल पुलिस गिरफ्तार बाइक चोर से पूछताछ में जुटी हुई है, जिससे कई अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की उम्मीद है. पुलिस ने बताया कि चोर से बरामद की गई इन बाइक्स में से कई की वाहन मालिकों के द्वारा रिपोर्ट भी दर्ज नहीं करवाई गई है. ऐसे में पुलिस के द्वारा पूरे मामले में जांच की जा रही है.