अकलेरा (झालावाड़). जिले के खानपुर थाना क्षेत्र में एसीबी की टीम ने मंगलवार को कार्रवाई की. एसीबी ने कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल रमेश चंद को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगों हाथों गिरफ्तार किया है. बता दें कि हेड कांस्टेबल ने धारा 354 हटाने के एवज में परिवादी से 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी.
जानकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल रमेश चंद ने परिवादी की मां की ओर से दर्ज करवाए गए प्रकरण और इसके 10-12 दिन पहले परिवादी, परिवादी की बहन और उनकी मां के विरुद्ध दर्ज प्रकरण में धारा 354 हटवाने की एवज में 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. जिसकी शिकायत परिवादी की ओर से एसीबी को की गई.
एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया और मंगलवार को रिश्वत लेते हुए हेड कांस्टेबल रमेश चंद को गिरफ्तार कर लिया. रिश्वत की यह राशि हेड कांस्टेबल ने परिवादी के साथ उसकी गाड़ी पर मेडिकल रिपोर्ट लेने जाते समय ली, जिसपर एसीबी की टीम ने उसका पीछे कर की. वहीं, एसीबी की टीम ने यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर मीणा के अगुवाई में की है.