झालावाड़. जिले के पीजी कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया. हंगामा इतना ज्यादा बढ़ गया कि कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के व्याख्याता को ही प्रिंसिपल के कमरे में बंद कर दिया और बाहर दरवाजे पर ताला लगाकर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लग गए.
एबीवीपी कार्यकर्ताओं का कहना था कि एमए में एडमिशन लेने की आज आखिरी तारीख है लेकिन प्रिंसिपल छुट्टी पर है और उन्होंने अपना कार्यभार व्याख्याता आरके गर्ग को सौंप रखा है. लेकिन व्याख्याता आरके गर्ग कार्यभार नहीं होने की बात कर रहे हैं. ऐसे में विद्यार्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन नहीं हो पा रहा है.
यह भी पढ़ें : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह नामांकन भरने के लिए पहुंचे जयपु
साथ ही जो लोग अन्य कॉलेजों में एडमिशन लेना चाहते हैं और उन लोगों की टीसी भी नहीं मिल पा रही है. जिससे विद्यार्थी एडमिशन से वंचित हो सकते हैं. ऐसे में गुस्साए विद्यार्थियों ने व्याख्याता को कमरे में ही बंद कर दिया और कमरे के बाहर धरने पर बैठ गए. वहीं आरके गर्ग ने बताया कि उनको प्रिंसिपल का कार्यभार सौंपने का आदेश लिखित में नहीं हुआ है. ऐसे में वह किसी भी प्रकार के दस्तावेज पर हस्ताक्षर नहीं कर सकते.