ETV Bharat / state

झालावाड़ के 27 जिला परिषद सीटों पर 96 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन, यहां देखें बीजेपी और कांग्रेस की सूची... - जिला परिषद चुनाव में भाजपा प्रत्याशी

झालावाड़ में जिला परिषद सदस्य के लिए 27 सीटों पर प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. इसमें कुल 96 नामांकन प्राप्त हुए हैं, जिसमें बीजेपी से 27 वहीं कांग्रेस से 50 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है.

Jhalawar news, candidates filed nomination, Zilla Parishad election
झालावाड़ के 27 जिला परिषद सीटों पर 96 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 12:16 PM IST

झालावाड़. जिले में जिला परिषद सदस्य के लिए 27 सीटों पर प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. जिला निर्वाचन अधिकारी निकया गोहाएन ने बताया कि जिला परिषद सदस्यों के 27 पदों के लिए कुल 96 नामांकन प्राप्त हुए हैं, जिसमें बीजेपी से 27 वहीं कांग्रेस से 50 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. 19 निर्दलीयों ने भी जिला परिषद सदस्यों के लिए पर्चा भरा है.

यह भी पढ़ें- अजमेरः मुख्य सचिव निरंजन आर्य की बहन निर्मला ने पीसांगन पंचायत समिति से ठोकी ताल

बता दें कि झालावाड़ में 4 चरणों में चुनाव हो रहा है. 23 नवंबर को पंचायत समिति डग और मनोहरथाना में मतदान होगा. वहीं दूसरे चरण के लिए 27 नवंबर को पंचायत समिति बकानी और भवानीमंडी में तीसरे चरण के लिए 1 दिसंबर को पंचायत समिति अकलेरा और पिड़ावा एवं चौथे चरण के लिए 5 दिसंबर को पंचायत समिति झालरापाटन और खानपुर में ईवीएम के माध्यम से मतदान होगा.

ये है सूची

वार्ड न.भाजपा प्रत्याशीकांग्रेस प्रत्याशी
1.मंगला बाईप्रकाश बाई
2.बबलू कंवर भारत बाई
3. मोहनलाल भंवरलालराधेश्याम
4.सरदार सिंहशीतल कुमार
5.सुरेश कुमारप्रभुलाल
6.पर्वत सिंह

अर्जुन सिंह

शंकर सिंह

7.गंगा सिंह

प्रेम बाई

नरेंद्र सिंह

सोनिया

चंद्रसिंह

8.योगिताअन्नू यादव
9.बरदी बाई

चंद्रकाता

प्रतिमा कुमारी

कांतिबाई

10.फतेह सिंह

जसवंत सिंह

इंद्रसिंह

लोकेश

11.कृष्णा बाई

रेखा बाई

सुनीता

संगीता

12.प्रेम बाई

शीला बाई

तेजा बाई

13. केसर बाई

लीलाबाई

प्रिया

14.दिव्या

गोमती बाई

संजू बाई

15.रोशन लाल

बादाम बाई

अमर लाल

16.राजा राम

गायत्री बाई

छगन सिंह

17.लाली बाईकमलेश कुमारी
18.मनीषारतनबाई
19.बाबूलाल राजेश कुमार
20.राजेश बाई

कौशल्या बाई

ऐश्वर्या

21.निशा गौड़

राकेश

राजेंद्र

सुरेंद्र

चौथमल

22.ओमप्रकाशगोवर्धन
23.रामराज

त्रिलोक चंद

मुकेश कुमार

24.बैनाथ मीणा

हंसराज मीणा

गंगाराम

लालचंद

25.सरिता बाईगुड्डी कुमारी
26.रेखा बाई लक्ष्मी बाई
27. चंदा बाई

झालावाड़. जिले में जिला परिषद सदस्य के लिए 27 सीटों पर प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. जिला निर्वाचन अधिकारी निकया गोहाएन ने बताया कि जिला परिषद सदस्यों के 27 पदों के लिए कुल 96 नामांकन प्राप्त हुए हैं, जिसमें बीजेपी से 27 वहीं कांग्रेस से 50 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. 19 निर्दलीयों ने भी जिला परिषद सदस्यों के लिए पर्चा भरा है.

यह भी पढ़ें- अजमेरः मुख्य सचिव निरंजन आर्य की बहन निर्मला ने पीसांगन पंचायत समिति से ठोकी ताल

बता दें कि झालावाड़ में 4 चरणों में चुनाव हो रहा है. 23 नवंबर को पंचायत समिति डग और मनोहरथाना में मतदान होगा. वहीं दूसरे चरण के लिए 27 नवंबर को पंचायत समिति बकानी और भवानीमंडी में तीसरे चरण के लिए 1 दिसंबर को पंचायत समिति अकलेरा और पिड़ावा एवं चौथे चरण के लिए 5 दिसंबर को पंचायत समिति झालरापाटन और खानपुर में ईवीएम के माध्यम से मतदान होगा.

ये है सूची

वार्ड न.भाजपा प्रत्याशीकांग्रेस प्रत्याशी
1.मंगला बाईप्रकाश बाई
2.बबलू कंवर भारत बाई
3. मोहनलाल भंवरलालराधेश्याम
4.सरदार सिंहशीतल कुमार
5.सुरेश कुमारप्रभुलाल
6.पर्वत सिंह

अर्जुन सिंह

शंकर सिंह

7.गंगा सिंह

प्रेम बाई

नरेंद्र सिंह

सोनिया

चंद्रसिंह

8.योगिताअन्नू यादव
9.बरदी बाई

चंद्रकाता

प्रतिमा कुमारी

कांतिबाई

10.फतेह सिंह

जसवंत सिंह

इंद्रसिंह

लोकेश

11.कृष्णा बाई

रेखा बाई

सुनीता

संगीता

12.प्रेम बाई

शीला बाई

तेजा बाई

13. केसर बाई

लीलाबाई

प्रिया

14.दिव्या

गोमती बाई

संजू बाई

15.रोशन लाल

बादाम बाई

अमर लाल

16.राजा राम

गायत्री बाई

छगन सिंह

17.लाली बाईकमलेश कुमारी
18.मनीषारतनबाई
19.बाबूलाल राजेश कुमार
20.राजेश बाई

कौशल्या बाई

ऐश्वर्या

21.निशा गौड़

राकेश

राजेंद्र

सुरेंद्र

चौथमल

22.ओमप्रकाशगोवर्धन
23.रामराज

त्रिलोक चंद

मुकेश कुमार

24.बैनाथ मीणा

हंसराज मीणा

गंगाराम

लालचंद

25.सरिता बाईगुड्डी कुमारी
26.रेखा बाई लक्ष्मी बाई
27. चंदा बाई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.