झालावाड़. जिले में कोरोना का कहर रफ्तार पकड़ता जा रहा है. इस साल जिले में पहली बार एक दिन में 50 से अधिक मरीज सामने आए हैं. जिनमें सबसे अधिक झालावाड़ में 23 और झालरापाटन में 17 मरीज मिले हैं. ऐसे में संक्रमितों की संख्या 5030 हो गई है. इनमें से 4718 लोग रिकवर भी हुए हैं. ऐसे में एक्टिव पॉजिटिव केसों की संख्या 268 हो गई है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि जिले के विभिन्न स्थानों से सैंपल लेकर झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए भिजवाया गया था. जहां पर 56 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें 23 झालावाड़ के, 17 झालरापाटन के, 5 भवानी मंडी के, 4 अकलेरा के, 3 खानपुर और 2-2 पिडावा एवं बकानी के रहने वाले हैं.
पढ़ें- डूंगरपुर: सरकारी स्कूल के 10 बच्चों सहित जिले में 139 नए पॉजिटिव केस, शहर में हालात बेकाबू
जिले में अब कोरोना वायरस शहरी क्षेत्रों से निकलकर ग्रामीण क्षेत्रों में दस्तक दे चुका है. जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लगातार नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग के लिए नई चिंताएं खड़ी हो गई है. वहीं प्रशासन के द्वारा सेंपलिंग की संख्या भी लगातार बढ़ाई जा रही है.