झालावाड़. जिले में नए कोरोना संक्रमित केस तो धीरे धीरे कम हो रहे हैं. लेकिन कोरोना से मरने वालो का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में कोरोना के चलते 5 लोगों ने दम तोड़ दिया इनमें सभी महिलाएं हैं. इसके अलावा 132 नए केस सामने आए हैं. जिससे जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 17063 हो गई है.
पढ़ेंः प्रदेश में फिर 15 दिन बढ़ सकता है जन अनुशासन लाॅकडाउन
इनमें से 12631 लोग रिकवर भी हुऐ हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 4247 रह गई है.झालावाड़ के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि प्रथम चरण में सीएमएचओ कार्यालय से 442 सैंपल भेजे गए. जिसमें से 80 की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई और कोविड ओपीडी से 223 सैंपल में से 52 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. ऐसे में कुल 665 सैंपलों में से 132 सैंपल पॉजिटिव पाए गए है.
पढ़ेंः पाली में पहली बार ब्लैक फंगस से 2 लोगों की मौत, जिले में दहशत
इनमें झालावाड़, कोटा और मध्यप्रदेश के मरीज शामिल हैं. इसके अलावा 5 महिलाओं ने इलाज के दौरान दम भी तोड़ दिया. इनमें झालावाड़ निवासी 75 वर्षीय वृद्धा, झालरापाटन निवासी 68 वर्षीय वृद्धा, पचपहाड़ निवासी 33 वर्षीय महिला, पिड़ावा निवासी 29 वर्षीय महिला, भानपुरा निवासी 32 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया.