झालावाड़. जिले के गुर्जर समाज की ओर से शहर के देवनारायण मंदिर में देवनारायण भगवान के 1100वें जन्मोत्सव पर पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में रविवार को भव्य शोभायात्रा के साथ जन्मोत्सव कार्यक्रम का समापन हुआ.
गुर्जर समाज की शोभा यात्रा खंडिया स्थित देवनारायण मंदिर से प्रारंभ हुई जो बस स्टैंड, मंगलपुरा, गढ़ पैलेस, मोटर गैराज होती हुई धनवाड़ा स्थित देवनारायण मंदिर पर पहुंची. इस दौरान शोभायात्रा में भारी संख्या में गुर्जर समाज के पुरुष और महिला शामिल हुए.
शोभायात्रा में देवनारायण भगवान की झांकियां, 24 बगड़ावत घोड़े, अखाड़े, डीजे और गुर्जर पहलवानों की ओर से आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई. जिसके बाद धनवाड़ा मंदिर परिसर में धोली कलश, गंगा जी की चरी और हवन करते हुए महा आरती का आयोजन किया गया.
पढ़ें- झालावाड़: कांग्रेस ने निकाली किसान पदयात्रा, किसान भी हुए शामिल
इस दौरान समापन कार्यक्रम में महा प्रसादी का भी वितरण किया गया. देवनारायण भगवान के 1100वें जन्मोत्सव के समापन कार्यक्रम के प्रहलाद गुंजल मुख्य अतिथि रहे. इस दौरान उन्होंने गुर्जर समाज के लोगों को संबोधित किया. समापन कार्यक्रम में गुर्जर समाज के सभी गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधियों का सम्मान भी किया गया.