झालावाड़. जिला पुलिस ने घर पर जाकर फायर करके फिरौती मांगने के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिले की मिश्रोली थाना पुलिस ने गरोठ रेलवे स्टेशन से आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी रेलवे स्टेशन पर भागने की फिराक में आए थे. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को रेलवे स्टेशन पर धर दबोचा.
झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि मिश्रोली थाना क्षेत्र के राजगढ़ गांव में अनार सिंह के घर पर आकर कुछ लोगों ने फायरिंग करते हुए फिरौती की मांग की थी. इसको लेकर पीड़ित ने मिश्रोली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने देवी सिंह, नर सिंह, मेहरबान, प्रहलाद, राजूलाल, ज्ञानचंद, भगत सिंह, लाल सिंह पर फिरौती मांगने और फायरिंग करने का आरोप लगाया था.
पढ़ें- राजस्थान में वैक्सीन वेस्टेज के लिए मोदी सरकार की वैक्सीन नीति जिम्मेदार : गोविंद सिंह डोटासरा
ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मिश्रौली, भवानी मंडी, पिड़ावा और पगारिया थाने की एक संयुक्त टीम का गठन किया. जिन्होंने लगातार आरोपियों की तलाश की. ऐसे में पुलिस ने आरोपियों को गरोठ रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. यहां पर सभी आरोपी भागने की फिराक में पहुंचे थे लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उनको दबोच लिया. पुलिस ने फिलहाल 5 आरोपी जिनमें राजू लाल, देवी सिंह, प्रहलाद, मेहरबान और भगत सिंह को गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य की तलाश जारी है.