झालावाड़. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में कोरोना के चलते 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई है. वहीं झालावाड़ के जिला पुलिस उपाधीक्षक सहित 30 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. भवानी मंडी की एक महिला की डेड बॉडी भी कोरोना पॉजिटिव मिली है, जिससे जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3120 हो गई है.
झालावाड़ के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि जिले में कोरोना के 30 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें झालावाड़ के पुलिस उपाधीक्षक भी कोरोना संक्रमित पाये गए हैं. इसके अलावा खानपुर, सुनेल और अकलेरा क्षेत्र के लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. वहीं झालावाड़ शहर पूरी तरह से कोरोना की चपेट में आता जा रहा है.
पढ़ेंः अलवरः पंचायत चुनाव में कोरोना पॉजिटिव मरीज भी डाल सकेंगे वोट
शहर में मंगलपुरा क्षेत्र हॉटस्पॉट बन गया है. इसके अलावा रामगंज मंडी निवासी 30 वर्षीय युवक को कोरोना के चलते झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया था. वहां पर उसका आईसीयू में इलाज चल रहा था. जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. झालावाड़ में अब तक 3120 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 2886 लोग रिकवर भी हो चुके हैं.