झालावाड़. जिले में कोरोना के चलते मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में शुक्रवार को फिर से 3 लोगों ने कोरोना के चलते ही दम तोड़ दिया है. वहीं 90 नए कोरोना पॉजीटिव केस सामने आए हैं. जिससे जिले में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 5582 पर पहुंच गया है. इनमें से 5025 लोग रिकवर भी हुए हैं. ऐसे में एक्टिव केस 506 हो गए हैं.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि जिले के विभिन्न स्थानों से सैंपल एकत्रित करके जांच के लिए मेडिकल कॉलेज में भिजवाए गए थे. जहां पर 90 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है. इनमें 34 सबसे अधिक झालावाड़ शहर में 34, झालरापाटन में 30, अकलेरा और बकानी में 8-8, भवानी मंडी और पिड़ावा में 4-4 और खानपुर में एक-एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है.
सीएमएचओ ने बताया कि कोरोना के चलते एक दिन में तीन लोगों ने दम भी तोड दिया है. इनमें झालरापाटन निवासी बुजुर्ग को पॉजिटिव आने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर उसके फेफड़ों में संक्रमण फैल गया था. ऐसे में शुक्रवार को उनकी मौत हो गई है.
पढ़ें- राजस्थान में शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू होगा साप्ताहिक कर्फ्यू
वहीं झालावाड़ शहर की 65 वर्षीया वृद्ध महिला को 8 अप्रैल को तबीयत खराब होने पर आईसीयू में भर्ती किया गया था. जहां उसने भी दम तोड़ दिया. वहीं मध्यप्रदेश के भानपुरा निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग का इलाज कोविड आईसीयू में चल रहा था. ऐसे में अब उनकी भी मौत हो गई है.