झालावाड़. जिले में मंगलवार को तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 345 पर पहुंच गई है. तीनों संक्रमित क्रमश झालावाड़ शहर, वृंदावन और मिश्रौली के रहने वाले हैं.
झालावाड़ में 1 दिन की राहत के बाद फिर से कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. बीते कुछ दिनों से संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ गई थी. सोमवार को एक भी नया पॉजिटिव केस सामने नहीं आया था लेकिन मंगलवार को जांच में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिससे प्रशासन की चिंताएं फिर से बढ़ गई है क्योंकि इनमें से 2 लोग उन क्षेत्रों से पॉजिटिव मिले हैं, जहां कोरोना का केस नहीं आया था.
यह भी पढ़ें. Corona Update: प्रदेश में 115 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा 13,096...302 की मौत
जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि लैब में पहले चरण में 104 और दूसरे चरण में 53 सैंपल जांचे गए. जिनमें से 3 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. बता दें कि जिले में अब तक कुल 345 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
यह भी पढ़ें. झालावाड़ के खानपुर उपखंड में टिड्डी दल का हमला, धान की फसल समेत पेड़-पौधों को भारी नुकसान
इनमें से 331 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों पर भी लौट चुके हैं लेकिन कोरोना संक्रमण जिले के नए स्थानों में फैलता जा रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना के संक्रमण की चेन तोड़ने में लगी हुई है.