झालावाड़. जिले के जनाना अस्पताल के पीछे बने नर्सिंग छात्रावास की बिल्डिंग को ढहाते समय शनिवार को बड़ा हादसा हो (laborers buried in rubble while demolishing nursing hostel) गया. वहां पर मलबा गिरने से तीन मजदूर दब गए. इसमें एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं दो मजदूर घायल हो गए. ऐसे में घायलों को स्थानीय अस्पताल में भेजा गया.
जानकारी के अनुसार शनिवार को जनाना अस्पताल के पीछे बने छात्रावास को ठेकेदार की ओर से गिराया जा रहा था. इसमें लापरवाही के कारण बिल्डिंग गिराते समय जो मलबा गिरा. उसमें 3 मजदूर दब गए. ऐसे में सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी से मलबा हटाया गया. लेकिन तब तक मलबे में दबने से मजदूर राकेश लोधा की मौत हो गई. जबकि 2 अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. सारे मामले में ठेकेदार की लापरवाही की बात सामने आ रही है.
पढ़े:सिरोही: 45 घंटे बाद निकाला गया कुएं में दबे मजदूर के शव को बाहर