झालावाड़. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेज रफ्तार के साथ बढ़ता जा रहा है. जिले में 24 घंटों में 28 नए केस सामने आए हैं. वहीं रायपुर निवासी एक वृद्ध की कोरोना के चलते मौत भी हो गई है.
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ दीपक गुप्ता ने बताया कि लैब में पहले चरण में 264 सैंपल जांचे गए. जिसमें 12 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें भालता के 3, भवानीमंडी के 7, रायपुर और घाटोली में एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है. जिसमें रायपुर के कोरोना संक्रमित की कोरोना से मौत हो गई है.
रायपुर निवासी पेंशनर शिक्षक को सांस की तकलीफ होने पर परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था. जहां पर उसका सैंपल लिया गया, तो उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के 2 घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई. वहीं भवानी मंडी में आए 7 नए कोरोना पॉजिटिव लोग पूर्व में पॉजिटिव आए नगरपालिका उपाध्यक्ष के परिजन हैं.
पढ़ेंः Covid-19 Update: प्रदेश में शुक्रवार को 1,147 नए पॉजिटिव आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 42,083
ऐसे में अब उनके परिवार में कुल 12 लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इसके अलावा दूसरे चरण में 240 सैंपल जांचे गए. जिनमें 19 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले. इनमें बकानी से 1 और धरोनिया गांव से 15 लोग हैं, जबकि तीन लोग कोटा जिले के रहने वाले हैं. बता दें कि झालावाड़ में अब तक 571 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमे से 436 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों पर भी लौट चुके हैं.