झालावाड़. भवानी मंडी पुलिस उपाधीक्षक गोपीचंद मीणा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण सिद्धू के निर्देशानुसार नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर विशेष नाकाबंदी की जा रही है. इसी के तहत भवानी मंडी थाना पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर नाकाबंदी के दौरान टोल टैक्स के पास राजीव गांधी सेवा केंद्र सुलिया के सामने 285 पेटी अवैध देसी शराब से भरी पिकअप को जप्त किया. वहीं वाहन चालक अर्जुन गुर्जर को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि अवैध देसी शराब से भरे पिकअप को एक बिना नम्बर की स्विफ्ट कार एस्कॉर्ट कर रही थी. ऐसे में पुलिस ने उसे भी जप्त कर लिया है.
ये भी पढ़ें: किसान ने देश की अर्थव्यवस्था को कंधों पर उठा रखा था, सरकार ने उसी पर आत्मघाती प्रहार किया: सचिन पायलट
60 पव्वे शराब के साथ युवक गिरफ्तार...
पुलिस के अनुसार बुद्वाखेडा इलाके में गश्त के दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की एक व्यक्ति कस्बे की तरफ से ट्रोली बेग में अंग्रेजी शराब लेकर आया है. उदयपुर के रास्ते गुजरात जायेगा. सूचना पर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई. वहीं मुखबीर की सूचना पुलिस युवक को दबोच लिया. पुछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम नारायण लाल बताया. तलाशी देने पर आरोप के पास से 60 पव्वे शराब के मिले. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछचाछ कर रही है.