झालावाड़. असत्य पर सत्य की जीत के पर्व दशहरे को देश भर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. ऐसे में सांप्रदायिक सौहार्द की नगरी झालावाड़ के झालरापाटन में भी यह त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया. दशहरा पर्व के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप झालावाड़ जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग शामिल हुए.
वहीं, झालरापाटन में इस बार 179वां दशहरा पर्व मनाया गया. इस दशहरा पर्व में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की जाती है. क्योंकि, दशहरा पर्व के दौरान रावण की प्रतिमा को 179 वर्षों से एक मुस्लिम परिवार तैयार करता आ रहा है. मुस्लिम परिवार की सात पीढ़ियां यह काम करती हुई आ रही है. ऐसे में इस बार रावण को एक नए अंदाज में तैयार किया गया था.
पढ़ें- विजयादशमी: राजस्थान का ऐसा गांव जहां बनता है मिट्टी का रावण..ऐसे होता है अंत
इस बार रावण के पुतले का दहन होने से पहले पुतले ने अपना सिर हिलाया, साथ ही हाथ में तलवार भी घुमायी. इसके अलावा रावण ने अपनी आंखें भी टिमटिमायी. दशहरा पर्व के मौके पर रावण दहन के पहले अखाड़ा के कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी. साथ ही मैदान में जबरदस्त आतिशबाजी भी की गई. गौरतलब है कि झालरापाटन कस्बे में मनाए जाने वाले दशहरा पर्व में रावण का दरबार सजाया जाता है. जिसमें रावण के पूरे परिवार के सदस्यों की प्रतिमाएं तैयार की जाती है.