झालावाड़. जिले में 4 चरणों में होने वाले पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में शनिवार को चौथे दिन पंचायत समिति सदस्यों के लिए 111 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए. वहीं, जिला परिषद सदस्य पद के लिए 12 लोगों ने पर्चा भरा.
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) निकया गोहाएन ने बताया कि, नामांकन की प्रक्रिया के चौथे दिन शनिवार को जिला परिषद सदस्यों के लिए 12 नामांकन प्रस्तुत किए गए. वहीं, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 110 अभ्यर्थियों ने 111 नामांकन प्रस्तुत किए. जिनमें पंचायत समिति डग के लिए 26 अभ्यर्थियों ने 27 नामांकन, पंचायत समिति मनोहर थाना के लिए 3, पंचायत समिति बकानी के लिए 16, पंचायत समिति भवानीमंडी के लिए 9, पंचायत समिति अकलेरा के लिए 13, पंचायत समिति खानपुर के लिए 18 और पंचायत समिति पिडावा के लिए 25 नामांकन प्रस्तुत किए गए. साथ ही शनिवार को भी पंचायत समिति झालरापाटन के लिए किसी भी अभ्यर्थी ने कोई नामांकन पत्र प्रस्तुत नहीं किया.
उन्होंने बताया कि, नाम निर्देशन पत्र भरने के लिए रविवार को अवकाश होने के कारण अब सिर्फ एक दिन 9 नवंबर सोमवार शेष बचा है. नामांकन प्रस्तुत करने का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है.
ये भी पढ़ेंः झालावाड़: धर्मगुरुओं के साथ जिला कलेक्टर ने भी बांटे मास्क
बता दें कि, जिले में 4 चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण में 23 नवंबर को डग और मनोहर थाना पंचायत समिति में मतदान होगा. दूसरे चरण में 27 नवंबर को बकानी पंचायत समिति और भवानी मंडी पंचायत समिति में मतदान होगा. तीसरे चरण में 1 दिसंबर को अकलेरा पंचायत समिति और पिड़ावा पंचायत समिति में मतदान कराए जाएंगे. वहीं, चौथे और आखिरी चरण में 5 दिसंबर को झालरापाटन और खानपुर पंचायत समिति में मतदान होंगे.