झालावाड़. जिले में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में गुरुवार आई रिपोर्ट में एक बार फिर 12 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 511 पर पहुंच गई है.
जिला कलेक्टर निकया गोहाएन ने बताया कि झालावाड़ लैब में बुधवार को सबसे ज्यादा 1 हजार 343 सैंपल जांचे गए. जिसमें से 12 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव आने वालों में ढाबला भोज निवासी एक युवक जो झालरापाटन में किराए से रहकर मजदूरी करता था, वह खाना खाने के बाद घर के बाहर घूम रहा था. तभी नीचे गिर गया. ऐसे में पड़ोसी उसे एसआरजी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बाद में उसका कोरोना सैम्पल लिया गया, जिसमें उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. वहीं 10 लोग पिड़ावा के धरोनिया गांव के रहने वाले हैं. इसके अलावा एक व्यक्ति चौमहला के संजय पार्क गली रहने वाला है. उसकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
पढ़ेंः COVID-19: प्रदेश में 9 मौतें और 365 नए मामले, कुल आंकड़ा 40 हजार के पार
बता दें कि झालावाड़ में कुल 509 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इसमें से 413 लोग स्वस्थ होकर अपने घरो पर भी लौट गए हैं. ऐसे में अब जिले में 96 एक्टिव केस ही बचे हुए हैं.