झालावाड़. जिले में दिन-प्रतिदिन बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या के बीच रविवार को एक राहत की खबर आई है. कोटा अस्पताल में भर्ती झालावाड़ के 14 कोरोना संक्रमितों की दूसरी रिपोर्ट सामने आ चुकी है. जिसमें 11 लोगों की रिपोर्ट दूसरी बार भी नेगेटिव आई है.
पढ़ें- जालोर में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं, तपती धूप में एसपी कर रहे मॉनिटरिंग
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि झालावाड़ के 14 कोराना पॉजिटिव रोगी जिनका उपचार कोटा के न्यू मेडिकल कॉलज में चल रहा है. उनकी जानकारी वहां के अधिकारियों से ली गई. जिसमें पुष्टि हुई है कि 14 में से 11 रोगियों की दूसरी जांच नेगेटिव आई है. जो झालावाड़ के लिए राहत की खबर है.
यह सभी संक्रमित पिड़ावा क्षेत्र के दलेलपुरा मोहल्ले के रहने वाले हैं. जो झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में हुई जांच में पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद इनको उपचार के कोटा के न्यू मेडिकल कॉलज में रैफर किया गया था. अब इनकी हालत में 70 प्रतिशत तक सुधार हुआ है.
पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्टः कोरोना के 'मांद' में घुसकर जिंदगियां बचा रहे ये योद्धा
बता दें कि झालावाड़ में कुल 20 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. यह सभी लोग पिड़ावा कस्बे के रहने वाले हैं. इनमें से 14 लोगों का कोटा में इलाज किया जा रहा है. बाकी 6 लोगों का झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में उपचार किया जा रहा है.