मनोहरथाना (झालावाड़). कामखेड़ा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई की गई. अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया, मादक पदार्थ के खिलाफ कई दिनों से क्षेत्र से सूचना आ रही थी. मुखबिर के जरिए भी अवैध मादक पदार्थ के इनपुट मिल रहे थे.
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया, मामले को लेकर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई को लेकर धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें कामखेड़ा थाना प्रभारी प्रेम बिहारी नागर के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. कामखेड़ा थाना और दांगीपुरा थाना सहित दोनों थानों की पुलिस ने मादक पदार्थ की कार्रवाई को अंजाम दिया. मुखबिर की सूचना पर कामखेड़ा पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम धाराओं के तहत मामला दर्जकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मामले की जांच के लिए अनुसंधान शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें: मादक पदार्थ के साथ आरोपी गिरफ्तार
कामखेड़ा थाना प्रभारी प्रेम बिहारी नागर ने बताया, पुलिस चेकिंग गश्त के दौरान बांसखेड़ा पहुंचे. जहां आरोपी सलीम खां पुत्र दिलावर खां जाती मेवाती उम्र 60 साल निवासी बांसखेड़ा थाना कामखेड़ा को 50 ग्राम स्मैक सहित 1,21,460 रुपए सहित एक आरोपी को गिरफतार किया है. आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम धाराओं के तहत मामला दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया गया.