रानीवाड़ा (जालोर). जिले के रानीवाड़ा कस्बे के एक हॉस्टल में शुक्रवार को आंजणा समाज के युवाओं ने करीब 4 साल पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए नागाणी के वीर जवान रमेश चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित की. युवाओं ने दो मिनट का मौन रखा और देश के बहादुर लाल शहीद रमेश चौधरी की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
पढ़ें: राजसमंद: नाथद्वारा में जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यशाला का जिला टीम ने किया निरीक्षण
इस दौरान शिवलाल पटेल सेवाड़ा ने कहा कि राष्ट्र की रक्षा के लिए अदम्य साहस और शौर्य का परिचय देकर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सैनिक शहीद रमेश चौधरी के सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा. वहीं, हरीश आंजणा ने कहा कि देश की सीमाएं और देश के नागरिक सैनिकों की वजह से ही सुरक्षित हैं. आजादी के बाद कश्मीर का संघर्ष हो या चीन और पाक से युद्ध, हमारे सैनिकों ने अपनी जान पर खेलकर देश की रक्षा की है. आजादी के बाद जब भी देश की शान में किसी ने गुस्ताखी करने की कोशिश की तो हमारे सैनिकों ने उसे मुंहतोड़ जवाब दिया है. हमारे वीर सैनिकों ने हाल ही में जिस तरह पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर आतंकवादियों का सफाया किया, वो सराहनीय है. सैनिकों की शहादत का मूल्य नहीं चुकाया जा सकता.
पढ़ें: चाकसू: किसान के छप्परपोश घर में लगी आग... अनाज, नगदी सहित घरेलू सामान जलकर राख
इस दौरान अर्जुनराम ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के प्रहरियों के हाथों में देश सुरक्षित है. शहीदों का बलिदान हमें हर समय याद रखना चाहिए. इस मौके पर आसुराम, अमृतलाल, कृष्ण कुमार, नरेश कुमार, रितेश कुमार, गणपत कुमार, प्रवीण कुमार और पारस कुमार सहित कई युवा उपस्थित रहे.