जालोर. जिले के जसवंतपुरा में कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर श्री सुंधामाता आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में खंड स्तरीय समारोह का आयोजन गया. वहीं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिलीप सिंह ने की.
डॉ. सिंह ने कृमि से बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि हाथ की सफाई हमारी आम दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा होनी चाहिए. बाहर शौच ना जाए, फल सब्जियों को उपयोग से पूर्व साफ पानी से धोना जरूरी हैं.
वहीं उन्होनें यह भी बताया कि हमें अपने हाथों की सफाई किस तरह से करनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होनें हाथ की सफाई की सही विधि का प्रदर्शन भी किया.खंड फैसिलिटेटर दिनेश वत्सल ने बताया कि कृमि मुक्ति दिवस का उद्देश्य बच्चों को हमेशा के लिए पेट के कीड़ों से बचाना है. तभी अनीमिया मुक्त राजस्थान का हमारा सपना साकार हो सकेगा.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस कर रही 370 हटाने का विरोध, जबकि गहलोत के मंत्री ने निर्णय को बताया अच्छा
बता दें कि समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी वजाराम देवड़ा ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए बच्चों का प्रोत्साहन बढ़ाया. इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यगण, प्राचार्या, आचार्य गण सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें- पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को मिला भारत रत्न
मॉप-अप दिवस 19 अगस्त को
BCMO डॉ दिलीप सिंह ने बताया कि खंड के समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों में 40,183 और आंगनबाड़ी में 16,184 बच्चों को गोलियां खिलाई जाएगी. उन्होनें यह भी बताया कि आज के दिन छूटे या अनुपस्थिति बच्चों को आगामी 19 अगस्त को गोलियां खिलाई जाएगी.