सांचौर (जालोर). कोरोना के खौफ के बीच शनिवार को सांचौर पंचायत समिति की 25 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच के लिए चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो रहे हैं. मतदान को लेकर सुबह से ही ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान केंद्रों पर मतदाता की लंबी कतारें लगी हुई हैं.
इस दौरान कहीं तो मतदाता कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन कर रहे हैं और कहीं नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. इस बार कोरोना महामारी के चलते पंचायतीराज चुनाव में कई बदलाव किए गए हैं. कोरोना को लेकर मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है. हर बार पंचायत चुनाव में 1100 मतदाता एक बूथ पर वोट डालते थे, लेकिन इस बार 900 मतदाताओं का ही एक बूथ है. इस बार मतदान का भी समय बढ़ाया गया है. मतदाता सुबह साढ़े 7 बजे से शाम शाम साढ़े 5 बजे तक मतदान कर सकेंगे.
ये भी पढ़ेंः पेयजल संकट से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई मदद की गुहार
बता दें कि, जिले में पंचायती राज के ये चुनाव अंतिम चरण में हो रहे हैं. सांचौर पंचायत समिति क्षेत्र के सरवाना, बिछावाड़ी, दांतिया, बावरला, किलवा, भड़बल, अचलपुर, कोड, गोलासन, प्रतापपुरा, पलादर, पालड़ी, जाखल, हरियाली, अरणाय, बिजरोल, चौरा में लोग शनिवार को अपने-अपने गांव की सरकार चुन रहे हैं. सांचोर पंचायत समिति क्षेत्र में कुल 92 हजार 94 मतदाता हैं.
रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल और सांचौर के पूर्व विधायक ने भी किया मतदान..
रानीवाड़ा (जालोर). पंचायत राज चुनावों के चौथे चरण में शनिवार को जिले की जसवंतपुरा पंचायत समिति की पावली ग्राम पंचायत में चुनाव कराए जा रहे हैं. इस पंचायत चुनाव में रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल और जीवाराम चौधरी ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
मतदान करने के बाद विधायक नारायण सिंह देवल ने कहा कि लोकतंत्र के लिए सबसे महत्वपूर्ण इकाई पंचायत राज का चुनाव है. पहले सरकार की उदासीनता और उसके बाद कोरोना महामारी के कारण पंचायत चुनाव लगभग साल-डेढ़ साल की देरी से हो रहे हैं. जिसकी वजह से ग्राम पंचायत में विकास अवरुद्ध हो गया है.